दिनभर की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र के नंदुरबार में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संविधान और आदिवासी के मुद्दे पर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र के नंदुरबार में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संविधान और आदिवासी के मुद्दे पर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है….. राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव दो अहम विचारधारा की लड़ाई है….. कांग्रेस, इंडिया गठबंधन का कहना है कि देश को संविधान के माध्यम से चलाना चाहिए….. जबकि बीजेपी वाले इस संविधान को कोरा कहते हैं…. बता दें कि राहुल गांधी ने इस दौरान सीधा प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी…. यह संविधान खाली नहीं है…. इसमें गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों की आवाज है…. राहुल गांधी ने यह भी तंज कसा कि उन्हें क्या पता कि संविधान में क्या लिखा है…. जिन्होंने इसे पढ़ा ही नहीं है….
2… उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं…. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वह लगातार इसे लेकर पोस्ट करते रहे हैं…. गुरुवार को जब प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाया गया… तब भी अखिलेश ने बीजेपी सरकार को घेरा…. और उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा के लिए खत्म होने वाली है…. सपा प्रमुख ने ये भी कहा कि बीजेपी यूपी में दहाई अंक में सिमट जाएगी…. बता दें कि सपा प्रमुख ने एक्स पर लिखा कि बीजेपी अगर केवल चुनाव का गणित समझती है…. तो सुन ले कि PCS/RO/ARO/LOWER SUBORDINATE जैसी अन्य प्रतियोगी छात्रों… और उनके परिवार के लोगों को मिला लिया जाए तो ये संख्या लगभग 1 करोड़ होती है…. अगर इस महा-संख्या को लगभग 400 विधानसभा सीटों से भाग दें तो बीजेपी के लगभग 25000 वोट हर विधानसभा सीट पर कम होंगे…. मतलब बीजेपी दहाई के अंक में सिमट जाएगी….
3… आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है…. कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनके खिलाफ दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है…. अदालत ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया है…. कोर्ट ने कहा कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं….. लेकिन उन पर मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं है…. इसलिए संज्ञान लेने से इनकार किया जाता है…. राउज एवेन्यू कोर्ट ने आगे कहा कि अमानतुल्लाह खान को 1 लाख के जमानत बांड… और इतनी ही राशि के एक जमानती पर न्यायिक हिरासत से तुरंत रिहा किया जाएगा…. कोर्ट ने आगे कहा कि मरियम सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए कोई सबूत नहीं हैं….
4… महाराष्ट्र में धर्म पर राजनीतिक घमासान छिड़ा है…. वहीं अब कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी इस विवाद में कूद गए हैं….. कन्हैया ने धर्म के नाम पर गुमराह किए जाने का आरोप लगाया… और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को पत्नी को रील बनाने वाली कह दिया है…. कन्हैया ने कहा कि ऐसा नहीं होगा कि हम लोग धर्म बचाएंगे… और डिप्टी सीएम साहब की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगी…. कन्हैया की टिप्पणी पर बीजेपी मुखर हो गई है… और इसे मराठी महिला की अस्मिता से जोड़ दिया है…. महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के बीच कन्हैया की टिप्पणी पर विवाद बढ़ सकता है…. बता दें कि राज्य में 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा… और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे….
5… भारतीय जनता पार्टी की एमएलसी पंकजा मुंडे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महाराष्ट्र में इस्तेमाल किए गए नारे बटेंगे तो कटेंगे के खिलाफ बयान देकर एक बार फिर पार्टी से पंगा ले लिया है…. इसके पहले महायुति गठबंधन के हिस्सा एनसीपी के मुखिया अजित पवार ने भी बंटेंगे तो कटेंगे भाषण से अपना इत्तिफाक नहीं जताया था…. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में पंकजा ने कहा कि सच कहूं तो मेरी राजनीति अलग है….. मैं इसे सिर्फ इसलिए समर्थन नहीं दूंगी कि मैं उसी पार्टी की हूं…. मेरा मानना है कि हमें सिर्फ विकास पर काम करना चाहिए…. एक नेता का काम है कि वह इस भूमि पर रहने वाले हर व्यक्ति को अपना बनाए….. इसलिए हमें महाराष्ट्र में ऐसे किसी मुद्दे को नहीं लाना चाहिए…. अपने बयानों के चलते पंकजा को बहुत दिनों तक राजनीतिक वनवास में रहना पड़ा है….
6… महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार के साथ जुबानी जंग भी तेज हो गई है….. इसी बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा…. और उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटंगे तो कटेंगे’ नारे पर कहा कि बंटेंगे तो आपके पॉकेट कटेंगे…. यह हटेंगे तो दाम घटेंगे…. यह हमारा नारा है…. पवन खेड़ा ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी तंज कसा…. और उन्होंने कहा कि फडणवीस रूठे हुए फूफा जी हैं…. जो अमित शाह से नाराज चल रहे हैं…. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में घुसपैठियों का आरोप लगाते हैं…. लेकिन झारखंड में तो कोई बॉर्डर ही नहीं है… तो कहां से आते हैं घुसपैठिए…. सीमा सुरक्षा तो आपके पास है….
7… महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है…. इसी बीच एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने दावा किया कि पिछले कुछ सालों में महाराष्ट्र गलत हाथों में चला गया है….. इसके चलते गिरावट का सामना करना पड़ा है…. बता दें कि शरद पवार अपनी पार्टी के उम्मीदवार राहुल कलाटे के लिए प्रचार करने पुणे के चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र में थे…. शरद पवार ने कलाटे के समर्थन में एक रोड शो में हिस्सा लिया…. और एक जनसभा को संबोधित किया…. और उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र कभी देश में नंबर एक पर था…. लेकिन हाल के दिनों में यह गलत हाथों में चला गया… और राज्य के पतन का कारण बना…. एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष ने कहा कि चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का भी अभाव है…. पुणे के पास पिंपरी-चिंचवाड़ क्षेत्र एक ऑटो हब है…. पिछले 10 साल से यहां सत्ता में रहने वालों ने कोई विकास परियोजना पूरी नहीं की… चिंचवाड़ के बदलाव का समय आ गया है….
8… प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत हुई है…. UPPSC ने उनकी मांगें स्वीकार कर ली हैं…. अब PCS और RO/ARO की परीक्षा स्थगित कर दी गई है…. इसके साथ ही अब PCS की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी…. प्रयागराज में छात्र सोमवार से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे…. स्टूडेंट्स की मांग सीएम योगी ने संज्ञान लिया…. मुख्यमंत्री योगी की पहल पर ही UPPSC ने लिया फैसला लिया है…. मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद…. और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा है…. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को अब एक दिन और एक शिफ्ट में कराए जाने का निर्णय लिया गया है…. RO-ARO के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा…. समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी….