02 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 यूपी के झांसी जिले के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई। ऐसे में अब इस मामले में बड़ी वजह सामने आई है शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग बुझाने वाले सिलिंडर एक्सपायर हो चुके थे। ये सिलिंडर से आग काबू पाने में नाकाम साबित हुए।
2 इन दिनों उपचुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश की भदोही सीट से बीजेपी सांसद विनोद बिंद की मटन की दावत में बोटी को लेकर जमकर बवाल हुआ. विनोद बिंद ने मझवां विधानसभा में स्थिति पार्टी दफ्तर में बिंद समाज को एकजुट करने के लिए मटन की दावत रखी थी, जिसमें बोटी की जगह तरी परोसने पर शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने खाना परोसने वाले को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।
3 बरेली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का महानगर अध्यक्ष रहे अनीस अंसारी पार्टी की ही महिला के यौन उत्पीड़न मामले में फंस गए हैं। पार्टी के ही लोगों ने अफसरों से लेकर थाने तक उसका कच्चा-चिट्ठा पहुंचा दिया है। उस पर पहले से मुकदमे हैं और वह जेल भी जा चुका है। वहीं आपको बता दें कि पीड़िता के बयान के बाद उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।
4 झांसी मेडिकल कॉलेज कांड को लेकर प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है। इसी बीच इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने भी सरकार पर हमला बोला है। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.अजय राय ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा यूपी सरकार और सीएम योगी खुद इस दुर्घटना के जिम्मेदार हैं.
5 चुनावी प्रचार में जुटे सीएम योगी आज शाम चार बजे गाजियाबाद के विजयनगर में रोड शो करेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान जिस खुले वाहन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाजियाबाद शहर में रोड शो किया था उसी वाहन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रोड शो करेंगे। इस 1200 मीटर लंबे रोड शो में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हर वर्ग के लोग सौ से अधिक स्थानों पर उपस्थित होंगे।
6 समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने झांसी हादसे पर सरकार को घेरा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों के मौत का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि। आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है। ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का है।
7 महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र से काशी-अयोध्या तक ट्राई एंगल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का सीधा जुड़ाव अयोध्या और वाराणसी से होगा। इसी बीच रेलवे बोर्ड सदस्य रविंदर गोयल ने बताया कि महाकुंभ में 7.5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है और रेलवे इसी दिशा में तैयारी कर रहा है।
8 नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि एयरपोर्ट का काम युद्ध स्तर पर चल रहा और पूरी उम्मीद है कि 17 अप्रैल 2025 से पहले इस एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों के साथ साथ इंटरनेशनल उड़ाने भी शुरू हो जाएगी. इस एयरपोर्ट पर 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक लैंडिंग टेस्टिंग होनी थी लेकिन डीजीसीए ने 30 नवंबर से लैंडिंग टेस्टिंग करने के लिए कहा है जिसकी वजह से आज से विमानों की लैंडिंग की टेस्टिंग नहीं की जाएगी.
9 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में हैं. ऐसे में आज सीएम योगी वाराणसी के ओरियाना अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री ने यहां भर्ती वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम देव रॉय चौधरी के स्वास्थ्य के बारे में जाना. चिकित्सकों से स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली.
10 यूपी के बहराइच में बीते दो सप्ताह में जिले के विभिन्न इलाकों से 14 किशोरियां और तीन युवतियां लापता हो गईं। घरवालों ने थाने पहुंचकर इसकी सूचना दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया है। बेटियों की तलाश की जा रही है। हरदी थाना के एक गांव निवासी महिला ने बताया बीते नौ नवंबर को उनकी 12 वर्षीय बेटी व बहन की 13 वर्षीय बेटी खेत पर उरद काटने गई थी। तभी से घर वापस नहीं लौटी।