12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/HXB5bmDMyDM-HD.jpg)
1 महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इसी बीच अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर सवाल खड़े किये हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर केंद्र और राज्य की सरकार घेरा है. अखिलेश ने कहा कि यह डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है.
2 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते सप्ताह हुई कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति को मंजूरी दी है। इसे लागू करने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। नई नीति में सरकार ने सबसे बड़ा बदलाव शराब की कंपोजिट दुकानें खोलने को लेकर किया है। इसके अनुसार कंपोजिट दुकानों पर अंग्रेजी शराब बीयर व वाइन की बिक्री एक साथ की जा सकेगी।
3 इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के व्यक्तियों को भू-माफिया घोषित करने पर सवाल उठाया है। कोर्ट ने कहा है कि किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। साथ ही हाई कोर्ट ने अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार की योजना पर भी असंतोष जताया है। कोर्ट ने सरकारी अधिवक्ता के हलफनामा को भी वापस कर दिया है।
4 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए महाकुंभ में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती रही। बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 2025, दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जो दुनिया भर से भक्तों को आकर्षित करता है। यह भव्य आयोजन 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा।
5 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गोरखपुर से सांसद रवि किशन के बयान पर पलटवार किया है. कन्नौज सांसद ने कहा कि उनके कॉमेंट को सीरियस नहीं लेना चाहिए. वह इंतजाम का हिस्सा नहीं हैं. सपा चीफ ने कहा कि बहस को दूसरे हिस्से में ले जाने के लिए सनातन की बात की जाती है.
6 महाकुंभ 2025 में संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन ने उत्तर प्रदेश में बिहार से आने वाले बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई है। विंध्याचल के नटवा तिराहे पर 72 घंटे से जाम लगा हुआ है। प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर भी हालात खराब हैं। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से आवाजाही लगभग थमी हुई है।
7 राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज त्रिवेणी संगम में स्नान के साथ पूजा-अर्चना करेंगे। मेघालय के राज्यपाल सी.एच. विजयशंकर भी वाराणसी से कार द्वारा प्रयागराज आएंगे। वो ड्रोन शो, संगम स्नान, बड़े हनुमान जी, अक्षयवट, पातालपुरी मंदिर, कांची कामकोटि मंदिर, शंकराचार्य मंदिर दर्शन एवं गंगा आरती में शामिल होंगे।
8 वाराणसी एयरपोर्ट के रनवे विस्तारीकरण परियोजना के तहत बनने वाली टनल का निर्माण पूरा होने तक वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग को नहीं तोड़ा जाएगा। एनएचएआइ और एएआइ के बीच इस पर सहमति बन गई है। टनल से कनेक्टिविटी के लिए ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क भी बनेगी। दो वर्ष में निर्माण करना होगा। करीब 440 करोड़ की स्वीकृति मिली है लेकिन धनराशि तीन किस्तों में आवंटित होगी।
9 ममता कुलकर्णी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल उन्होंने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया. इस बीच ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद देने वाली किन्नर अखाड़ा की मां लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर वो इस्लाम में चली जाती तो धर्म के ये ठेकेदार क्या करते. इसके साथ ही उन्होने दावा किया वो किन्नर अखाड़ा की अंग थी और हमेशा रहेंगी.
10 आगरा में इनर रिंग रोड पर बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस.खाई में बस के पलटने से चीख पुकार मची.बस में 40 यात्री सवार थे, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं , बता दें कि ये सभी यात्री कुंभ से स्नान कर मथुरा लौट रहे थे। चालक को झपकी आने के चलते ये हादसा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पातल में भर्ती करवाया है।