12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। ऐसे में प्रयागराज शहर में लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जिलों में बनी भीषण जाम की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी स्वयं सड़क पर उतरें। हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें। जहां जाम होगा वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।

2 संत प्रेमानंद ने जब पदयात्रा स्थगित कर दी तो उनके समर्थन में धर्माचार्यों ने बयान देना शुरू कर दिया। इनमें शामिल बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने एक बयान में विरोध करने वालों को राक्षस की संज्ञा दी तो स्थानीय लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है। पिछले दो दिन से लगातार धीरेंद्र शास्त्री इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

3 सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में लगे त्रिवेणी बाजार को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. महाकुंभ में रूट डायवर्जन की वजह से इस बाजार तक ग्राहक नहीं पहुंचे, जिसके चलते व्यापारियों को काफी घाटा उठाना पड़ रहा है. सपा अध्यक्ष ने इन दुकानदारों को उनकी राशि लौटाने की मांग की और कहा कि इनके नुकसान के लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है.

4 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले सपा सांसद अफजाल अंसारी एक बार फिर अपने बयानों को लेकर मुश्किलों में घिर गए हैं। बता दें कि उन्होंने महाकुंभ को लेकर बयान दिया था जिसके बाद चर्चा में आये। दरअसल सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा था कि ऐसा लग रहा है कि अब नर्क में कोई नहीं बचेगा और स्वर्ग में हाउसफुल हो जाएगा।

5 उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेला चल रहा है। ऐसे में महाकुंभ में भक्तों का आना लगातार जारी है। महाकुंभ के दौरान संगम पर पवित्र स्नान के लिए देश-विदेश से लोग उमड़ रहे हैं। इसी कड़ी में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने संगम घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही श्रद्धालुओं ने संगम घाट पर पूजा- अर्चना की। इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखा गया।

6 प्रदेश में इन दिनों बुलडोजर एक्शन जारी है। इसी बीच बीच जालौन ज‍िले के कालपी में एडीएम संयुक्त टीम के द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध जोल्हूपुर मोड़ पर अभियान चलाया गया। तहसीलदार के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान हटाने पहुंची पुलिस टीम के सिपाहियों से हाथापाई करते हुए एक सिपाही का अंगूठा चबा लिया। प्रशासन ने पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अवैध कब्जा स्वयं हटाने का निर्देश दिया था।

7 संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल हो गया था। पुलिस प्रशासन की ओर से आरोपितों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपित का फोटो दिखाई दे रहा है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। ऐसे में अब पुलिस प्रशासन की ओर से आरोपित की पहचान कराने को उसके फोटो वाला पोस्टर सार्वजनिक स्थान पर चस्पा कराया गया है।

8 यूपी सरकार ने सीनियर सिटीजन को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिससे प्रदेश के पांच लाख बुजुर्गों को फायदा होगा. सरकार अब वित्तीय वर्ष 2025-26 में इन्हें वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देगी इसके लिए बजट में 8103 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है. अभी तक प्रदेश में 60 लाख बुजुर्गों को प्रतिमाह एक हजार रुपये के हिसाब से हर तीन महीने में वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है. लेकिन इस वित्तीय वर्ष 65 लाख बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन दी जाएगी.

9 सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में बुधवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जहां जेईई-मेन की तैयारी कर रही अदिति मिश्रा उर्फ रिमझिम नाम की छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब इस पर मशहूर उद्योगपत‍ि गौतम अदाणी का बयान सामने आया है। अब इस पर गौतम अडानी ने सभी को एक नसीहत दी है।उन्‍होंने ल‍िखा- ”अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक होनहार बेटी का यूं चले जाना हृदयविदारक है। जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है।

10 भारतीय जनता पार्टी में नए जिलाध्यक्षों की सूची को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई हैं. खबरों की मानें तो इस लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है. जिसके बाद अब कभी भी यूपी बीजेपी के नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी हो सकती है.नई सूची फाइनल हो चुकी है. जिसके बाद अगले दो दिनों में इसे जारी किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button