12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 शुक्रवार की नमाज से पहले सुरक्षा बलों ने संबल की शाही जामा मस्जिद की किलेबंदी कर दी है। 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने कमर कस ली है। शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर और अधिक उन्नत प्रौद्योगिकी उपकरण लाए गए हैं। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स टीम सहित सुरक्षा बलों की कुल 16 कंपनियां तैनात की गई हैं।
2 उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सड़कों के निर्माण में किए गए घोटाले में एक अधीक्षण अभियंता और दो अधिशासी अभियंता सहित 16 अभियंताओं को सरकार ने निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते माह अक्टूबर में प्रदेश के दस जिलों में बन रही सड़कों की जांच के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए थे।
3 बीते दिनों से यूपी में लगातार तबादला एक्सप्रेस चलाई जा रही है। वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार की देर रात 16 पीसीएस और आठ पीपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया। राजेश कुमार चतुर्थ विशेष कार्याधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी गौतमबुद्धनगर से एडीएम गौतमबुद्धनगर व अमित कुमार राठौर तृतीय एडीएम न्यायिक कानपुर देहात से मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर बनाए गए हैं।
4 प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़ों और उनके महामंडलेश्वरो को जमीन आवंटन का काम पूरा होने के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने अब साधु संतों, संस्थाओं और तीर्थ पुरोहितों को भूमि आवंटन का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक शनिवार एक दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच संस्थाओं को जमीन का होगा आवंटन, जबकि नई संस्थाओं को 15 दिसंबर के बाद मेले में जमीन उपलब्धता के आधार पर आवंटित की जाएगी.
5 बनारस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने सोने की बड़ी खेप पकड़ी है. शारजाह से आया यात्री 816 ग्राम सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ले जा रहा था. सोने की बाजर में अनुमानित कीमत 62 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही कस्टम ने 2400 स्टिक प्रतिबंधित सिगरेट भी बरामद की है. यह सिगरेट यात्री ने अपने बैग में छिपाई थी.
6 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिपाही भर्ती व आरओ-एआरओ परीक्षा के पेपर लीक कराने वाले गिरोह के मुख्य सदस्य राजीव नयन मिश्रा की तलाश तेज की है। जमानत पर छूटने के बाद वह अंडरग्राउंड हो गया है। ईडी ने उसे नोटिस भी जारी की है। साथ ही गिरोह के सदस्यों की अपराध की काली कमाई से जुटाई गई कुछ संपत्तियों का भी पता चला है। ईडी संपत्तियों को चिन्हित करा रहा है, जिन्हें जल्द जब्त कराया जाएगा।
7 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों के साथ गुरुवार को मिर्जापुर में मजाक देखने को मिला. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने वैवाहिक कार्यक्रम को बीच में रोककर पहले सर्टिफिकेट दिया और फिर मंच छोड़कर चले गए. हालांकि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के जाने के बाद वैवाहिक रस्में विधि विधान से संपन्न कराई गईं.
8 सीएमओ कार्यालय में चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति के नाम पर वसूली का खेल चल रहा है। कृषि विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी ने सीएमओ के सामने प्रतिपूर्ति के नाम पर बाबू की ओर से घूस मांगने का आरोप लगाते हुए पूरी बात से अवगत कराया। जिसके बाद सीएमओ ने घूस मांगने के आरोपी बाबू पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से चिकित्सा प्रतिपूर्ति के काम से हटा दिया। साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं।
9 लखनऊ में पहली बार ई-रिक्शा का किराया तय किया गया है। अब यात्रियों को अधिकतम 8.30 रुपये प्रति किलोमीटर किराया देना होगा। यह कदम मनमाने किराए को रोकने के लिए उठाया गया है। पूरा ई-रिक्शा बुक करने पर ही यह किराया देना होगा। क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने पर आटो और ई-रिक्शा को सीज किया जाएगा।
10 यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने के वाले नवनिर्वाचित विधायकों को शुक्रवार को विधानसभा में शपथ दिलाई गई। सभी को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ दिलाई। इसके बाद भाजपा विधायक पार्टी कार्यालय पर पहुंचेंगे और उन्हें सम्मानित किया जाएगा। शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित कई और भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।