12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम से 6 दिन पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन होने वाली और दिव्य, भव्य एवं डिजिटल महाकुभं-2025 को लेकर चल रही सौंदर्यीकरण और अन्य परियोजनाओं का भी स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने पूरी हो चुकी परियोजनाओं पर संतोष व्यक्त किया और बची हुई परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से हर हाल में 10 दिसंबर तक पूरा करने का अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.

2 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल देर रात 11:00 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब डायल 112 पर हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन , चारबाग स्टेशन और आलमबाग स्टेशन को बम से उड़ाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेशन परिसर को खाली कर लिया और तुरंत बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया.

3 कानपुर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनसुनवाई में शिकायतों के साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस में भी बेहतरी के लिए स्वयं कमान संभाल ली है। सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में बाल भवन में पीड़ितों की बात सुनकर पुलिस व प्रशासन की आठ टीमें निराकरण के लिए भेजीं। वहीं, दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया।

4 मथुरा के पुराने बस स्टैंड के जल्द ही दिन बहुरने वाले हैं। बस स्टैंड को आधुनिक बनाने के लिए परिवहन निगम को शासन से धनराशि मंजूर हो गई है। यहां अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर का भी निर्माण कराया जाएगा। लंबे समय से इसकी प्रक्रियाएं चल रही थीं, जो अब पूरी हो चुकी हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस बस स्टैंड से अलीगढ़, बरेली, कासगंज और जयपुर व अन्य शहरों के लिए बसों का संचालन होता है।

5 उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती में रिक्त रह गई 27 हजार से अधिक सीटों पर रास्ता साफ हो गया है. बेसिक शिक्षा की 68,500 पदों की सहायक शिक्षक भर्ती में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने यथावत रखा है. इस मामले में हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि रिक्त सीटों पर राज्य सरकार भर्ती करे.

6 करौंदा चौधर में मनरेगा के तहत कब्रिस्तान में की जा रही सफाई और मेढ़बंदी के दौरान मजदूरों को पौराणिक सिक्के मिले हैं। पुलिस ने सिक्कों को कब्जे में लेकर जिला प्रशासन को सूचना दी है। सिक्के पुरातत्व विभाग को भेजे जाएंगे। एक व्यक्ति ने बताया कि सिक्कों पर सन 1191 लिखा है। पुलिस ने सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया है और जिला प्रशासन को सूचना दे दी है।

7 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में अखाड़ों की अनोखी दुनिया के अपने नियम-कानून हैं। इह लोक के साथ परलोक बनाने में जुटे संतों का अपना संविधान है। उसे मानने को हर कोई बाध्य है। चाहे वह साधारण संत हो अथवा कोई ख्यातिलब्ध महामंडलेश्वर। किसी ने हीलाहवाली की तो दंड का भागी बनना तय है, लेकिन उसे मनमानी तरीके से नहीं दिया जाता। इस पीठ में निर्णय शास्त्र व नीति संगत होता है।

8 लेखपाल भर्ती के लिए अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा जाएगा। राजस्व परिषद को 15 मंडलों से रिक्त पदों का ब्योरा मिल गया है। शेष तीन मंडलों का ब्योरा भी दो-तीन दिन में मिलने की संभावना है। यह भर्ती करीब 9 हजार पदों पर होगी। ऐसे में पहले हुए भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा सूची से कोई भी पद नहीं भरे जा सकते हैं। इसलिए सभी रिक्त पद पर यूपीएसएसएसी के माध्यम से ही भरे जाएंगे।

9 संभल हिंसा मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है, पुलिस ने इस मामले में एक कथित पत्रकार को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को एक दैनिक अखबार का पत्रकार बता कर संभल हिंसा के मृतकों के नाम पर QR कोड से पैसा मांगने काम कर रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कथित पत्रकार पर धन उगाहने और पुलिस के खिलाफ लोगों को उकसाने का भी आरोप है. संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी.

10 राम मंदिर में बनने वाले सभी पांच मंडपों के शिखर का हिस्सा भी स्वर्ण जड़ित होगा। राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगने हैं। केवल भूतल का दरवाजा ही स्वर्ण जड़ित है। साथ ही राम मंदिर के लोअर प्लिंथ में बन रहे म्यूरल यानी भित्तिचित्र की शृंखला व थीम भी फाइनल हो गई है। ये सारे निर्णय राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के दूसरे दिन हुए हैं।

Related Articles

Back to top button