12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जो की अब चर्चा का विषय बनी हुई है। मुलाकात के बाद उन्होंने लिखा कि उन्होंने लिखा कि इस दौरान उत्तर प्रदेश के वंचित वर्गों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान पर चर्चा हुई.

2 सपा संसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं इसी बीच खबर है कि बर्क के अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने तीसरा और अंतिम नोटिस जारी कर दिया है। बिना नक्शा पास कराए बनाए गए मकान पर प्रशासन की यह कार्रवाई हुई है। सपा सांसद ने मकान को ध्वस्तीकरण से बचाने के लिए एक महीने का समय मांगा गया था लेकिन अब प्रशासन ने तीसरा नोटिस भी तामिल करा दिया है।

3 यूपी के बरेली में बदायूं रोड की पांच अवैध कॉलोनियों पर बीडीए का बुलडोजर चला। प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने यह कार्रवाई की। इसकी निगरानी करने के लिए बीडीए के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए भी पहुंचे। बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर बनाई जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।’

4 एक तरफ जहां महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं दूसरी तरफ धमकी देने का सिलसिला भी लगातार जारी है। ऐसे में महाकुंभ मेला को लेकर एक और धमकी मिली है। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए महाकुंभ को लेकर धमकी दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी महाकुंभ में बदला लेने की धमकी दी थी। मामले में जांच बैठा दी गई है।

5 नववर्ष 2025 की अगवानी रामलला के दर्शन-पूजन से हुई। नए साल के पहले दिन यानी की बुधवार को रामजन्म भूमि अयोध्या स्थित राम मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जहां भक्तों ने राम मंदिर में पूजा- अर्चना की। साथ ही रामलला का आशीर्वाद लिया। वहीं रामलला का दर्शन और पूजन कर भक्त काफी खुश नजर आ रहे है।

6 नए साल के मौके पर राजधानी लखनऊ से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहाँ थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में आरोपी अरशद ने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी. इस हृदयविदारक घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया. नए साल के मौके पर आरोपी ने चार बहनों और मां को मार डाला. वहीं इस घटना से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है।

7 गोरखपुर-वाराणसी फोर-लेन हाईवे पर कसिहार टोल प्लाजा पर नए साल से टोल टैक्स वसूला जाएगा। शुरुआती चार दिन ट्रायल होगा और पांच जनवरी से नियमित रूप से टोल वसूला जाएगा। गाजीपुर के दाढ़ी और वाराणसी के कैथी में पहले से ही टोल वसूला जा रहा है। बड़हलगंज बाईपास के पास सरयू नदी पर बन रहे दूसरे पुल पर भी जल्द ही आवागमन शुरू हो जाएगा।

8 आज से नववर्ष 2025 की शुरुआत हो गई है। ऐसे में प्रयागराज में नए साल 2025 के अवसर पर भक्तों ने ‘लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर’ में भक्तों का तांता लगा। जहां भक्तों ने हनुमान जी के मंदिर’ में पूजा- अर्चना कर सुख- समृद्धि की कामना की। इस दौरान भारी संख्या में भक्तों ने हनुमान जी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

9 उत्तर प्रदेश की नगीना सीट लोकसभा सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने नए साल पर सभी देश वासियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर बाबा साहेब के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प दोहराया और हमारे देश के ‘बेगमपुरा राष्ट्र’ बनने की कल्पना की. उन्होंने नए साल में अपने संकल्प भी दोहराए.

10 नए साल के मौके पर रेलवे की नई समय सारिणी लागू हो गई है। उत्तर मध्य रेलवे की 190 पैसेंजर और 18 एक्सप्रेस ट्रेनों का नंबर बदल गया है। 80 ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय में भी बदलाव हुआ है। ट्रेनों में 5 मिनट से लेकर 90 मिनट तक का अंतर आया है। प्रयागराज मंडल में 8 नई ट्रेनों को शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button