12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीँ इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी के माध्यम से आरएसएस प्रमुख से कई सवाल किए हैं. अरविंद केजरीवाल ने पूछा है कि बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया, क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है?
2 नए साल का आगाज होते ही पूरे देश में जश्न का माहौल है। देर रात से ही एक दूसरे को शुभकामना संदेश देने का सिलसिला जारी है। ऐसे में पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट लिखकर देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर लिखा-सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 2025 का वर्ष सभी के लिए खुशियां सद्भाव और समृद्धि लेकर आए।
3 पंजाब में आम आदमी क्लीनिक को पेपर लैस करने की प्रक्रिया की सफलता के बाद अब पंजाब सरकार इसे पूरे स्वास्थ्य क्षेत्र में लागू करना चाहती है। पंजाब सरकार का लक्ष्य हरेक मरीज के बीमारी की हिस्ट्री को तैयार करने का है। ताकि गंभीर बीमारी होने की सूरत में इलाज करने वाले डाक्टर के पास मरीज के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध हो। वहीं इसे लेकर सीएम भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक हमारी और हमारी पार्टी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
4 नए साल की पूर्व संध्या पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएँ देता हूँ। गोवा सरकार की ओर से मैं गोवा और देश भर के लोगों और सभी पर्यटकों और सभी का स्वागत करता हूं। दिसंबर का महीना गोवा के लिए बेहद अहम महीना रहता है।
5 जेडीयू के मंत्री रत्नेश सदा आज सड़क हादसे का शिकार हो गए. दरअसल मॉर्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया. इस घटना में वे जख्मी हो गए. मंत्री रत्नेश सदा को पैर और सिर में चोट लगी है. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लोग लेकर गए. यहां प्राथमिक उपचार हुआ.
6 दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच आप की ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ पर बोलते हुए, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “…इसकी घोषणा पहले की जानी चाहिए थी… दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसकी घोषणा करना एक राजनीतिक नौटंकी है… यहां तक कि मौलवियों ने भी ऐसा नहीं किया है।” अभी तक उन्हें पिछले डेढ़ साल का बकाया वेतन नहीं मिला… वे इतने हताश और चिंतित हैं कि वे बार-बार ऐसी योजनाएं ला रहे हैं।
7 ग्रेटर कैलाश सामाजिक रामलीला मंचन पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली और आसपास के इलाकों की सबसे भव्य रामलीला, ग्रेटर कैलाश सामाजिक रामलीला का बड़े पैमाने पर मंचन किया जाता है। इस बार जब वहां रामलीला हो रही थी तो डीडीए ने अनुमति रद्द कर दी। बड़ी मुश्किल से वहां वो रामलीला हुई। उसके बाद पंद्रह लाख का जुर्माना लगाया दिया गया। यह शर्मनाक है। भारतीय जनता पार्टी जो भगवान राम के नाम पर वोट मांगती थी, आज इस प्रकार से रामलीला को रोकने के लिए पत्थर की दीवार बना रही है।
8 भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने अपने ताजा बयान से प्रदेश की राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा संगठन और मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा- सत्ता और संगठन में बदलाव स्वाभाविक प्रक्रिया है।
9 भागलपुर के बिहपुर से भाजपा विधायक ई. कुमार शैलेंद्र ने एक विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमान संविधान सनातन मंदिर और मोदी का विरोध करते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वह मुस्लिमों के वोट नहीं चाहते हैं। हालांकि अब उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए कहा है कि वह सिर्फ देश को तोड़ने वाले मुसलमानों का विरोध करते हैं।
10 2025 में झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने वाला है। राज्य कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत अब सरकारी अस्पतालों पर निर्भरता कम होगी। निजी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएंगी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को विकसित किया जाएगा। रांची में रिम्स की तर्ज पर एक और मेडिकल कॉलेज खुलेगा और कोडरमा खूंटी और गिरिडीह में भी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।