12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है वहीं इसी बीच अब दिल्ली चुनाव में सीएम योगी की एंट्री हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में 14 सभाएं करेंगे. इनमें से वह सीटें होंगी जिन पर मुस्लिम बहुल आबादी है. भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ दिल्ली में फिलहाल योजना के मुताबिक 14 जनसभाएं संबोधित करेंगे जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.

2 समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन थानाध्यक्षों को हटाने की मांग की. सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मिल्कीपुर के कुमारगंज, इनायत नगर और खंडासा थानों के प्रभारियों को हटाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा है.पार्टी ने मिल्कीपुर प्रशासन पर सपा समर्थकों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है.

3 सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ एक महिला से रेप के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद आरोपी सांसद अंडरग्राउंड हो गए हैं. पुलिस को उनकी लोकेशन नहीं मिल रही है. रविवार को पुलिस की टीम पीड़िता के साथ सांसद के घर पहुंची, लेकिन आधे घंटे तक उनका कोई पता नहीं चला.

4 यूपी में 15573 करोड़ रुपये की नई हाईवे परियोजनाएं जमीन पर उतरने जा रही हैं। इससे कानपुर, बाराबंकी, बहराइच, अलीगढ़, आगरा, मथुरा और बरेली समेत कई जिलों की राह आसान होगी। इनमें से चार परियोजनाओं की वित्तीय बिड खुल चुकी हैं, जबकि पांच परियोजनाओं के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।

5 मौनी अमावस्या पर वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर रेलवे ने 60 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इस प्रकार कुल 214 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। सुरक्षा के लिए जीआरपी सिविल पुलिस पीएसी आरपीएसएफ और सीआरपीएफ की टुकड़ियां तैनात की जाएंगी। रेलवे ने पांच लाख श्रद्धालुओं की आवाजाही का अनुमान लगाया है। वहीं घाटों पर भी फोर्स तैनात की गई है।

6 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ इन दिनों सुर्खियों में है. महाकुंभ मेला के दौरान इंदौर से आई माला विक्रेता मोनालिसा और आईआईटी बाबा अभय सिंह भी अपने-अपने कारणों से चर्चा में है. अब प्रयागराज के महाकुंभ की इन घटनाओं को लेकर बाबा बागेश्वर यानि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “महाकुंभ अपने मकसद से भटक गया है. महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र कैसे बने, इस पर विमर्श होना चाहिए.”

7- 22 जनवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रयागराज को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इसमें प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा भी कई अन्य प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

8 इटली से आए प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। प्रयागराज महाकुंभ से लौटीं इन महिलाओं ने मुख्यमंत्री से महाकुंभ के अपने अनुभव भी साझा किए। इटली में ध्यान एवं योग सेंटर के संस्थापक एवं प्रशिक्षक माही गुरु के नेतृत्व में उनके अनुयायियों ने रविवार को मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की।

9 यूपी में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में 40 नए फर्म ने पंजीकरण कराए हैं। इससे अब शहर में हो रहे विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी। ढाई साल से कछुआ गति से निर्माण कार्य चल रहा था। अवस्थापना निधि से निकलने वाले निविदा में अब ठेकेदार बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करेंगे।

10 आगामी 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र प्रारंभ हो रहा है. 1 फरवरी को संसद में 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा. इसी को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी बात रखी। इस दौरान छात्रों का कहना था कि खास तौर पर शिक्षा क्षेत्र के लिए इस बार बजट बढ़ाया जाना चाहिए. साथ ही बीते वर्षों से शोध अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप राशि को इस बार जरूर बढ़ाया जाए.

Related Articles

Back to top button