12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 उत्तराखंड निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं ऐसे में चुनाव से पहले भाजपा ने नैनीताल में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। नगर कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व मीडिया प्रभारी कैलाश मिश्रा ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। मिश्रा पूर्व में सपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और विधायक सरिता आर्य ने मिश्रा का स्वागत किया।
2 राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को लेकर इन दिनों विपक्षी दल हमलावर है। वहीं इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हाल ही में मदन दिलावर पर जम कर हमला बोला है. उन्होंने मीडिया के सामने हाथ जोड़ कर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि दिलावर को कोई भी पद दे दें लेकिन शिक्षा मंत्री के पद से हटा दें.
3 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा सातवें आसमान पर नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं वहीं इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने राहुल गांधी पर हमला बोला। राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर नफरत-हिंसा फैलाने वाले और संविधान को खतरा बताने वाले बयान पर भी पूर्व मंत्री ने पलटवार किया. अश्विनी कुमार चौबे ने राहुल गांधी और उनके परिवार को गांधी और संविधान का हत्यारा बताया.
4 आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि “अरविंद केजरीवाल के ऊपर जिस तरह से हमले हो रहे हैं, उस पर मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि जुमले वाली पार्टी केवल हमले कर सकती है। वो दिल्ली और दिल्ली के लोगों को कोई भविष्य नहीं दे सकती। अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला करके भी आप उन्हें नहीं हरा पाएंगे। हम लोग हर हमले का सामना करने के लिए तैयार है। लड़ेंगे और जीतेंगे।”
5 हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बडौली पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद पार्टी के भीतर विरोध बढ़ता जा रहा है। परिवहन मंत्री अनिल विज ने बडौली को पद छोड़ने की सलाह दी है जबकि कई अन्य नेताओं ने पार्टी हाईकमान से उन्हें हटाने की मांग की है। भाजपा पहले ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव टाल चुकी है।
6 नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी पर कहा कि “पिछले 10 सालों से आपको याद नहीं आया कि आप चिट्ठी भी लिख सकते थे?… खुद अपने लिए तो वे करोड़ों की आलीशान इमारत का निर्माण करवाते हैं और गरीबों के लिए जब मकान बनते हैं तो वे चिट्ठी लिखते हैं… 10 सालों तक आपने क्या किया?… DDA ने शीला दीक्षित के समय में 100 स्कूलों के लिए नई जमीनें दी थीं, जिनमें से केवल 10 पर काम शुरू हुआ।
7 कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, ”मैं भी इंडिया अलायंस की बैठक में मौजूद था, जहां नीतीश कुमार हर बैठक में जाति जनगणना का मुद्दा उठाते रहे. इस पर राहुल गांधी चुप रहे. 1931 के बाद नीतीश कुमार देश के एकमात्र नेता हैं जिन्होंने बिहार में जातीय जनगणना करायी. सर्वे पर जो कार्रवाई होनी थी वह भी हो चुकी है.’ इससे पहले राहुल गांधी ने बिहार में जातीय जनगणना को ‘झूठा’ बताया था.
8 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों को इनपुट मिला है कि सीएम मान पर टिफिन बम ड्रोन या महिला मानव बम के जरिए हमला किया जा सकता है। इस अलर्ट के पीछे कई कारण हैं जिनमें से एक है पाकिस्तान से पंजाब में आए सभी टिफिन बमों का बरामद न होना।
9 अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आरोपी बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद इसे लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा है कि काम करने वाले मजदूरों की नेशनलिटी की जांच होनी चाहिए. उन्होंने इसे लेकर पुलिस कमिश्नर से मिलने की भी बात कही है.
10 मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहा कि पटवारियों की सूची कहां से जारी हुई है और कैसे जारी हुई है, इस बारे में वे अभी तक कुछ नहीं कह सकते। जारी सूची को लेकर सरकार की ओर से जांच की जा रही है। सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है।