12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 झांसी मेडिकल कॉलेज की एसएनसीयू में शुक्रवार शाम 5 बजे भी शॉर्ट सर्किट हुआ लेकिन लापरवाही में नजरअंदाज कर दिया। इसका यह परिणाम हुआ कि रात करीब 10 बजे आग की चपेट में आने से 10 नवजात की मौत हो गई। शाम करीब 5 बजे एसएनसीयू में शॉर्ट सर्किट हुआ। जिसकी जानकारी ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को दी थी। लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। रात करीब 10 बजे फिर से शॉर्ट सर्किट हुआ और तेजी से आग लग गई।
2 खाद की अपूर्ति की वजह से एक तरफ जहां किसान परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने किसानों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संतुलित मात्रा में ही उर्वरक का प्रयोग करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बोर पर लिखे दाम से अधिक रुपये किसानों से न लिए जाएं।
3 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले सीएम योगी ने अलीगढ़ में कहा कि देश के बंटवारे की नींव 1906 में यहीं पड़ी थी जब मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी। उन्होंने कहा कि अब समाजवादी पार्टी वही काम कर रही है जो तब मुस्लिम लीग कर रही थी। योगी ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा और कहा कि अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर बनने से पाकिस्तान की रूह कांप जाएगी।
4 प्रदेश में तीन स्लॉटर हाउस को दी गई एनओसी रद्द कर दी गई है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने गाजियाबाद में क्षमता वृद्धि और उन्नाव में दो नए स्लॉटर हाउस खोलने के लिए ये अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किए थे। लेकिन, इसमें नियमानुसार राज्यस्तरीय समिति से अनुमति नहीं ली गई थी। मामले में यूपीपीसीबी के दो अधिकारी विवेक राय और अनिल माथुर पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। प्रदेश सरकार ने अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को भी हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया था।
5 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से की घोषणा कभी भी की जा सकती है। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी पुलिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम की जांच कर पायेंगे। रिजल्ट चेक करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप इस पेज पर दी गई स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से नतीजे चेक कर पायेंगे।
6 प्रदेश में पराली जलाने की घटना पर सेटेलाइट से निगरानी की जा रही है। सेटेलाइट से निगरानी के दौरान पाया गया कि एक खेत में आग लगी थी। जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। महिला किसान ने खेत में पराली में आग लगाई थी जिसके बाद उन पर जुर्माना लगाया गया है। वहीं चेतावनी भी दी गई है।
7 श्री काशी विश्वनाथ धाम की स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि श्रद्धालुओं के प्रति सुरक्षा कर्मियों के विनम्र व्यवहार के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए इस क्षेत्र में दक्ष निजी संस्थाओं की मदद ली जाएगी। ताकि, श्रद्धालुओं से सुरक्षा कर्मियों के दुर्व्यवहार की शिकायत न आए।
बैठक में तय हुआ कि सुरक्षा व्यवस्था में तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाए। विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शासन स्तर से बुलेट प्रूफ वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।
8 यूपी में होने वाले उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच खैर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी गौमत चौराहे पर जनसभा को संबोधित करेंगे। रालोद जिलाध्यक्ष हम्वीर सिंह ने बताया कि रालोद मुखिया सुबह करीब 11 बजे गौमत चौराहा के पास स्थित मैदान में आयोजित जनसभा में पहुंचेंगे। जनसभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
9 बांकेबिहारी मंदिर में वीकेंड पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। शनिवार और रविवार को भीड़ के आगे सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो जाती है। कुछ इस तरह का हाल दीपावली के बाद से लगातार देखने को मिल रहा है। भक्तों की भीड़ से वृंदावन के मंदिर की गलियां पट जाती हैं और स्थानीय लोगों को निकलने की जगह नहीं मिलती है।
10 उत्तर प्रदेश स्थित झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में अग्निकांड से संबंधित रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी गई है. खबर के मुताबिक झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी ने सीएम को रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में आग लगने की वजह बताई गई है. इस अग्निकांड की वजह इलेक्ट्रिकल एक्सीडेंट है. झांसी के उच्चाधिकारियों को सीएम योगी को 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपनी थी।