02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह को लेटर लिखा है. लेटर में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजीव बालियान की सुरक्षा वापस लेने पर सवाल उठाए हैं. संजीव बालियान की सुरक्षा वापसी लेने को उन्होंने पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अपमान बताया है.

2 एक तरफ जहां प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालु पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ संभल में श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा। गाजियाबाद हरनंदी महानगर से आरएसएस प्रचारक ललित शंकर के नेतृत्व में करीब 30-35 श्रद्धालु निजी वाहनों से संभल पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौधरी सराय में उनका स्वागत किया। इसके बाद श्रद्धालु रायसत्ती स्थित भागीरथी तीर्थ खग्गू सराय स्थित प्राचीन मंदिर और श्रीकल्कि मंदिर पहुंचे। श्रद्धालु संभल के प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं।

3 भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज दोनों जल्दी ही शादी करने वाले हैं। बता दें कि प्रिया सरोज के पिता ने दोनों के रिश्तों पर मुहर लगाई और कहा कि दोनों परिवारों को ये रिश्ता मंजूर है. जल्द ही दोनों की सगाई होगी. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दिन है कि बजट सत्र खत्म होने के बाद दोनों की सगाई और शादी की तारीखों को लेकर फैसला होगा.

4 उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में डिजिटल भारत निधि से पोषित 178 मोबाइल टावर लगाए गए हैं जिनमें रोमिंग की व्यवस्था चालू होगी। इस सेवा से उत्तर प्रदेश पूर्वी परिक्षेत्र के 16 जिलों सहित उत्तर प्रदेश के कुल 29 जिलों में यह सुविधा मिलेगी। कई इलाकों में BSNL व निजी दूरसंचार कंपनियां टावर लगा रही हैं। ये कंपनियां आपस में समन्वय बनाकर मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को नेटवर्क प्रदान करेंगी।

5 संभल में हुई हिंसा को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल 79 उपद्रवियों की संभल कोतवाली और नखासा थाना पुलिस को तलाश है। यह उपद्रवी घटना के बाद से ही भागे हुए हैं। नखासा थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र के 24 उपद्रवियों के खिलाफ न्यायालय से गैरजमानती वारंट जारी करा लिए हैं।

6 विश्व का सबसे बड़ा जन समागम महाकुंभ लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. जिस संबंध में पीएसी पूर्वी जोन के प्रभारी आईजी ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए PAC की 40 कंपनियों का गठन किया गया है।

7 कुंभ मेला दुनियाभर की सबसे जागृत आत्माओं का एकत्रीकरण है। प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास का मानना है कि कुंभ में जाने से व्यक्ति के व्यवहार और स्वभाव में सकारात्मक बदलाव आता है। वह कहते हैं कि राम कथा के माध्यम से वह लोगों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं।

8 प्रयागराज में तकरीबन दो साल पहले हुए उमेश पाल और दो सरकारी गनर के शूटआउट मामले में सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने बड़ा दावा किया है. शूटआउट में शामिल पांच लाख रुपये का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम देश से भागकर दुबई पहुंच गया है. गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक गिरोह का सक्रिय सदस्य है.खबरों के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम नाम बदलकर पिछले साल 6 दिसंबर को दुबई के लिए रवाना हुआ.

9 यूपी के सीतापुर कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक पीड़िता ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि सांसद राकेश राठौर पिछले 4 वर्षों से शादी का झांसा व राजनैतिक कैरियर की सहायता देने के आश्वासन के नाम पर पीड़िता का यौन शोषण कर रहा था।

10 पूर्वांचल और दक्षिणांचल को निजी हाथों में देने के विरोध में बिजली कार्मिकों ने काली पट्टी बांध कर कार्य किया। भोजनावकाश और शाम को काम खत्म करने के बाद प्रदेशभर के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया। संकल्प लिया कि निगमों को निजी हाथों में नहीं जाने दिया जाएगा। जरूरत पड़ी को उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button