02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है जिसके चलते देश विदेश से श्रद्धालु वहां पहुँच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। लेकिन प्रयागराज महाकुंभ और दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते पर्यटकों की आमद में लगभग 20% की गिरावट दर्ज की गई है. इस कारण होटल व्यवसाय से लेकर टैक्सी, बाइक टैक्सी, नौका संचालन और छोटे दुकानदारों तक सभी का कारोबार प्रभावित हो गया है. होटलों में कमरों के रेट में भी 40-50% तक की कमी आई है, लेकिन फिर भी एडवांस बुकिंग लगभग ना के बराबर है.
2 बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर बन गई हैं. कुंभनगरी में किन्नर अखाड़ा ने उन्हें दीक्षा देकर महामंडलेश्वर बना दिया. जिसके बाद अब उनका नाम श्री यामाई ममतानंद गिरि हो गया है. लेकिन अब उनके महामंडलेश्वर बनने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने इस पर आपत्ति जताई है और पूछा कि किन्नर अखाड़े ने एक स्त्री का महामंडलेश्वर क्यों बनाया है.
3 यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां ऑटो चलाने वाले शख्स ने कानपुर के डीएम को पत्र लिख कर गणतंत्र दिवस के दिन इच्छामृत्यु की अनुमति मांग ली. ऑटो चालक की मांग से पूरा प्रशासनिक अमला सकते में आ गया और इच्छामृत्यु की वजह जानने की कोशिश की. पुलिस की प्रताड़ना और खुद के सम्मान को गिरा हुआ देख ऑटो चालक ने 26 जनवरी के दिन गांधी प्रतीमा के सामने खुद की मौत की अनुमति मांगकर सबको हैरान कर दिया.
4 मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन गोहत्यारे पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल गोहत्यारों समेत पांच को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से तीन जिंदा गोवंश व गोकाशी के उपकरण बरामद किए हैं। इन हत्यारों के पास से गोकशी के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी।
5 खालिस्तानी आतंकियों ने 26 जनवरी से पहले गाजियाबाद और दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे हैं। ईमेल में अमेरिका और कनाडा में भारतीय दूतावासों को घेरने और राष्ट्रपति को झंडात्तोलन करने से रोकने की धमकी दी गई है। स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मेल के आईपी एड्रेस की जांच शुरू कर दी है।
6 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में WFI यानी भारतीय कुश्ती संघ का कार्यालय एक बार फिर अपने पुराने पते पर शिफ्ट हो गया है। ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर शिफ्ट होने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल WFI कार्यालय हरि नगर में है। हम एक नई जगह की तलाश कर रहे हैं। मैं लंबे समय से कुश्ती से जुड़ा हुआ हूं। इस वजह से पहलवान और खेल से जुड़े लोग दिल्ली स्थित आवास पर आते रहते हैं। WFI कार्यालय के स्थान को लेकर यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। इसका फैसला महासंघ करेगा।
7- 26 जनवरी को लेकर तैयारियां तेज हैं। वहीं ऐसे में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल में जवानों के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने भी जोश दिखाते हुए परेड में शिरकत की। चारबाग से विधान भवन होते हुए केडी सिंह स्टेडियम तक गई परेड में आतंकवादी निरोधक दस्ता एटीएस के जवान हथियारों से लैस होकर देश की रक्षा के लिए एकजुटता दिखाई।
8 आचार्य प्रमोद कृष्ण ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। दौरान प्रमोद कृष्णम से पूछा गया कि राहुल गांधी बिहार आए थे उन्होंने संविधान सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि देश में संविधान खतरे में है. इसपर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में संविधान और देश दोनों सुरक्षित है. राहुल गांधी को कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए.
9 इस बार महाकुंभ में बेजोड़ भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में मेले में भीड़ प्रबंधन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। एआई कैमरे स्नान घाटों पर भीड़ की स्थिति पर नजर रखेंगे और जरूरत पड़ने पर अलर्ट जारी करेंगे। मौनी अमावस्या पर करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है इसलिए भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
10 फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग लाल यादव का बृहस्पतिवार रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। शुक्रवार को उनका शव शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र स्थित पैतृक गांव कुंडरा लाया गया। वहीं आज सुबह करीब 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। पिता की अर्थी को कंधा देते वक्त राजपाल यादव भावुक हो गए।