02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है वहीं इसी बीच कुंदरकी विधानसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हाजी रिजवान पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने सड़क जाम करने उपनिरीक्षक से गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से सपा कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई है। सपा के पास ये सीट पिछले लंबे समय से है।
2 राजधानी लखनऊ में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई। यह कमता से लेकर एयरपोर्ट तक चलेगी। 10 नवंबर से इसका संचालन शुरू हो जाएगा। इसमें न्यूनतम किराया 12 रुपये होगा। वहीं अधिकतम किराया 45 रुपये होगा। सीएम ने इसे सुबह हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
3 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी कर 22 जिला जजों एवं दो एडीजे रैंक के न्यायिक अधिकारियों का एक से दूसरे जिले में स्थानांतरण किया है। बता दें कि बबिता रानी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहारनपुर से इसी पद पर शाहजहांपुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश शाहजहांपुर ब्रह्मदेव शर्मा को मुरादाबाद, रवींद्र नाथ दुबे को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं रिसेटेलमेंट प्रयागराज से कॉमर्शियल कोर्ट गौतमबुद्ध नगर, तरुण सक्सेना को रायबरेली से जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहारनपुर स्थानांतरित किया गया है।
4 यूपी में लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पार्टी के हौसले बुलंद हैं. जिसे देखते हुए कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में लग गई है. ऐसे में कांग्रेस ने अपनी नजर उन नेताओं पर टिका दी है जो बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हैं, ताकि वो अपने सामाजिक न्याय के मुद्दे को धार दे सकें. उपचुनाव से पहले अगर कांग्रेस इस कोशिश में कामयाब होती है तो इसका फायदा समाजवादी पार्टी को हो सकता है.
5 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सियासी बयानों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. लखनऊ में सपा कार्यालय में नोटबंदी के दिन जन्म लिये खजाँची का जन्म दिन मनाने के लिये पार्टी नेता एकजुट हुए. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि खजांची जितना बड़ा होता जा रहा है उतना ही बड़ा नोट बंदी की नाकामी सामने आ रही है. नोटबंदी केवल दिखावटी रहा।
6 महाकुंभ 2025 आयोजन के पहले ही क्षेत्र में गैर हिंदुओं के दुकान लगाने और प्रवेश संबंधित विषयों को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इसी बीच अखिल भारतीय संत समिति की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि 12 वर्ष में आयोजित होने वाला महाकुंभ सनातनियों का सबसे बड़ा पर्व है. इसकी पवित्रता और सांस्कृतिक मूल्यों से कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
7 नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 83 किमी लंबे लिंक एक्सप्रेस-वे के जरिये गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इसके जुड़ जाने से उत्तर प्रदेश के 22 जिले के लोगों के लिए को राहत मिलेगी। उन्हें एयरपोर्ट आने-जाने में आसानी होगी। इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यूपीडा को पत्र लिखा है।
8 UPPCS की दो दिवसीय पीसीएस-2024 और आरओ/एआरओ-2023 परीक्षाओं पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के अनुसार चयन और भर्ती प्रक्रिया के नियमों में बदलाव नहीं किया जा सकता है। आयोग को या तो एक दिवसीय परीक्षा के लिए नए सिरे से व्यवस्था करनी होगी या सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करना होगा।
9 प्रदेश का सियासी पारा इन दिनों हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर सपा की ओर से रोज नए नारे गढ़े जा रहे हैं. इस कड़ी में लखनऊ में सपा दफ्तर के आगे एक और पोस्टर लगाया गया है, जिसमें बटेंगे-कटेंगे को लेकर नया नारा दिया गया है.समाजवादी पार्टी के जिस इलाके में कभी नेताओं के जन्मदिन और उनकी तस्वीरों के साथ पार्टी के नारे लिखे होते थे अब वहां हर नेता आए दिन अपना नारा और अपने स्लोगन वाले पोस्टर लगा रहा है.
10 आगरा के श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार में मिलावटी मिठाइयां मिली हैं। काजू में भुने हुए कीड़े मिले हैं और केसर बर्फी में रंग की मात्रा अधिक है। मिठान भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। एक अस्पताल में जब मीठे के डिब्बे पहुंचे थे तब कर्मचारी फंफूदी की शिकायत लेकर पहुंचे थे। इसके बाद मिष्ठान भंडार ने डोडा बर्फी के डिब्बे वापस ले लिए थे।