02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 यूपी के हमीरपुर में अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने के लिए जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। शहर के फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए व्यापार मंडल और व्यापारियों के साथ बैठक करने को भी कहा गया है। इस कदम से शहर में जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है।

2 नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह छह बजे के करीब एक कार में सवार लोग नोएडा से एक्सप्रेसवे के रास्ते ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे थे।

3 योगी सरकार ने चिकित्सा अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. इन अफसरों को यह तोहफा दीपावली के बाद मिला है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग चिकित्सा अधिकारियों को निदेशक पद पर नवीन तैनाती मिली है. सचिव रंजन कुमार ने पत्र जारी कर चिकित्सा अधिकारियों को नवीन तैनाती स्थान पर तत्काल चार्ज संभालने का आदेश दिया है.

4 उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. विधायक के भाई के घर में पोते की शादी थी, तभी दबंग उनके घर में घुसे और परिवार के साथ मारपीट की. आरोपियों ने इस दौरान उनकी पोती को भी जबरन अगवा करने की कोशिश की. इस दौरान दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए हैं।

5 सारनाथ में एक हाईप्रोफाइल जुए के अड्डे पर छापेमारी के दौरान पकड़े गए लाखों रुपये गायब होने के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध दिया। रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स उन्होंने लिखा है कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र के निकटस्थ हुई इस वारदात की हिस्सेदारी में असली दावा किसका होगा? यह रहस्य जानने के लिए देखते रहिए भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फ़िल्म : ‘वर्दीवाला लुटेरा’

6 गोपाष्टमी के पावन पर्व पर शहर के कई अलग-अलग जगह पर विधि विधान से गो माता की पूजा अर्चना की गई. बिठूर स्थित इस्कॉन मंदिर में भी गोपाष्टमी के पावन पर्व पर भव्य आयोजन किया गया. यहां सैकड़ो की संख्या में पहुंचे भक्तों ने इस्कॉन कानपुर गौशाला में गायों की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर गो माता का आशीर्वाद लिया.

7 गौतमबुद्ध नगर के भू माफियाओं पर नकेल कसना शुरू कर दी गई है। नोएडा के जिलाधिकारी ने तीन चिन्हित भू माफिया पर कार्रवाई का फरमान सुनाया है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को टॉप-10 भू माफियाओं की सूची तैयार कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे धोखाधड़ी करने वाले भू-माफिया पर लगाम लग सकेगी।

8 बनारस से बीते साल से लेकर अब तक कई ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है. दिल्ली से लेकर पटना तक की ट्रेनें यहां से होकर चल रहीं हैं. ऐसे में उत्तर रेलवे की ओर से बनारसवासियों को एक और सौगात मिलने जा रही है. यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को देखते हुए उत्तर रेलवे जल्द ही बनारस से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू करेगा. यात्रियों को यह सुविधा दिसंबर में मिल सकती है. इससे लखनऊ जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

9 उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित इटावा डिपो वर्कशाप का निजीकरण कर दिया गया है। निजी कंपनी अब 63 बसों के रखरखाव का जिम्मा संभालेगी। इससे वर्कशाप के स्थायी संविदा और ठेका कर्मचारियों में नौकरी जाने का डर है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यूपी के 19 डिपो के अंदर होने वाले मेंटीनेंस कार्य को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की है।

10 बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रशासन चौकन्ना है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तैयार किए गए वायु प्रदूषण नियंत्रण प्लान कार्य योजना को लेकर लखनऊ में समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार भी मौजूद रहे.उन्होंने लखनऊ को लेकर विशेष कार्य योजनाओं पर मंथन किया और अधिकारियों को निर्देशित किया.

Related Articles

Back to top button