02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 इंडिया गठबंधन के दो दलों के बीच रार की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं इसी बीच संसद भवन परिसर में फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अडानी मामले को लेकर संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान इंडिया गठबंधन के तमाम दल विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के साथ खड़े नजर आए लेकिन इस विरोध प्रदर्शन में TMC और सपा के सांसद शामिल नहीं हुए. इस राजनीतिक घटनाक्रम ने अटकलों को हवा दे दी.
2 बलिया जिले के बांसडीह नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर सड़कों से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। इंटर कॉलेज से लेकर आंबेडकर तिराहे तक चले अभियान में अवैध रूप से सड़क पर रखे सामान और गुमटियों को हटाया गया। नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
3 कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वो कांग्रेस पार्टी में थे तब उनकी बातों को महत्व दिया जाता था। लेकिन अब जब वो कांग्रेस में नहीं हैं तो उनकी बातों का कोई महत्व नहीं है। क्योंकि उनका विपक्ष के साथ समझौता हो चुका है। इसलिए उनकी बातों का अब कोई महत्व नहीं।
4 पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर पहुंचे जहां उन्होंने संभल में जामा मस्जिद पर हरिहर मंदिर के दावे और फिर अजमेर शरीफ के दरगाह के नीचे मंदिर होने के दावों पर किए गए सवाल पर उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा जो हमारी सौहार्द की ताकत है उस हर तरह की सांप्रदायिक आफत को शिकस्त देने की जरूरत है. एकजुट होकर समाज के आपसी ताने बाने को मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा सांप्रदायिक फसाद में सियासी मफाद ढूंढ रहे साजिशे सिंडिकेट के सांप्रदायिक समक्रमण से हमें सावधान रहना होगा. कुछ लोग सांप्रदायिक फसाद में भी सियासी माफाद ढूंढते हैं.
5 संभल हिंसा मामले को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इस बीच संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे मामले में कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने रिपोर्ट अदालत में पेश करने के लिए और समय की मांग की है। यह रिपोर्ट 29 नवंबर को अदालत में पेश की जानी थी, लेकिन तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए उन्होंने समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था। वहीं कोर्ट कमिश्नर ने एक बार फिर अदालत से अतिरिक्त समय की मांग की, जिसे मंजूर कर लिया गया। कोर्ट कमिश्नर ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट फौरी तौर पर तैयार है, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण इसे अंतिम रूप देने में विलंब हो रहा है।
6 यूँ तो योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े दावे करती है। लेकिन रायबरेली जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ बदमाशों ने खाद्यान्न व्यवसायी के घर में घुसकर उसे बंधक बनाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाशों ने व्यवसायी को लोहे की रॉड व डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक विभाग की टीम ने मामले की जांच की।
7 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वाराणसी में सड़क किनारे पटरी लगाने वाले लोगों पर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि बीजेपी की सरकार में मेहनत-मजदूरी करके दो जून की रोटी कमाने वाले लोगों का और उत्पीड़न हो रहा है. भाजपा ऐसे लोगों को हटा रही है.
8 यूपी में केंद्रीय विद्यालय खोलने के ऐलान के बाद अब केंद्र सरकार ने उच्च शिक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोलने की तैयारी की गई है.जिसके तहत उच्च शिक्षा में पिछड़े राज्यों में जल्द ही नई यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोलने की घोषणा की जाएगी. इसकी तैयारी की जा रही है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश का नाम भी शामिल हैं.
9 आजमगढ़ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महिला जागरूकता महासम्मेलन में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में हम गढ़ को गड़ही बनाने का काम करेंगे। वहीं राष्ट्रीय महिला मंच की अध्यक्ष राधिका पटेल ने महिलाओं को राजनीति में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की। वहीं पार्टी ने आजमगढ़ 10 सीटों पर अपना दावा पेश किया।
10 आगरा के खोरिया एयरपोर्ट को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डेढ़ महीने बाद मिली इस धमकी से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। एयरपोर्ट से रोजाना मुंबई हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट संचालित होती हैं। सीआईएसएफ को ईमेल भेजकर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट परिसर में चेकिंग कर रहा है।