शीतकालीन सत्र: लोस-रास में भारी हंगामा
दूसरी बार स्थगित हुई दोनों सदनों की कार्यवाही
- दो मुखौटाधारियों से नेता प्रतिपक्ष ने की बातचीत
- भाजपा व कांग्रेस में वार-पलटवार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन यानी सोमवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं राज्यसभा में भी नोकझोंक देखने को मिली। दोनों सदनों में अदाणी और जॉर्ज सोरोस-सोनिया गांधी के बीच सांठगांठ मामले पर हंगामा देखने को मिला। राज्यसभा में हंगामे के बीच विपक्ष की ओर से सदन चलाने की दुहाई दी जाती रही तो वहीं ट्रेजरी बेंच आक्रामक नजर आया। इसी बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने जब परंपरा और पारित प्रस्ताव का हवाला देते हुए यह कहा कि सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही चलनी चाहिए, ऐसा हम चाहते हैं।
इस पर सभापति जगदीप धनखड ने कुरुक्षेत्र दौरे का जिक्रकरते हुए महाभारत के संजय का जिक्र कर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। राहुल गांधी ने संसद परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा पहने सांसदों से बातचीत की। राहुल ने सांसद से पूछा कि आप क्या बोल रहे हो? इस पर अडाणी का मुखौटा पहने सांसद ने कहा कि कुछ भी चाहता हूं। एयरपोर्ट चाहिए। राहुल ने पूछा कि अगला क्या लेने की कोशिश कर रहे हो? मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि हमारा विजन साफ है। वो हमारा एक्चुअली मीटिंग शाम को है। इस पर राहुल जोर से हंसे। बगल में खड़े एक अन्य सांसद ने कहा कि भैया, ये पार्लियामेंट को छोड़ देना। राहुल ने पूछा कि फ्यूचर कैसा है? राहुल ने मोदी का मुखौटा लगाए सांसद की तरफ मुखातिब होते हुए पूछा कि ये आजकल कम बोलते हैं। इस पर अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि ये आजकल थोड़ा टेंशन में हैं।
राज्यसभा में अचानक होने लगी महाभारत और धृतराष्ट्र की बात
सभापति धनखड़ ने कहा, कल मैं अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने के लिए कुरुक्षेत्र गया था और वहां मुझे संजय की याद आई। तब कैसे संजय ने पूरा महाभारत देखकर धृतराष्ट्र को सुनाया था। यहां भी संजय हैं और इन्होंने भी पांच दिन देखा है कि सदन की कार्यवाही को किस तरह से बाधित किया गया, चलने नहीं दिया गया। संजय सिंह इस बार वेल में नहीं आए लेकिन देखा है कि कैसे बार-बार सदन को स्थगित करा दिया गया।उन्होंने आगे कहा कि सांसदों के इतने अहम मुद्दे लगे हैं। इस पर सदस्यों ने भी सहमति जताई कि बाधा ना डाली जाए। इस पर सभापति धनखड़ ने उन्हें टोका और कहा, सोचिए मुझे कितनी पीड़ा होती होगी। जो आप बात कह रहे हैं उसे आप ही पहले भूल गए। किसी भी तरफ से रुकावट डाली जाए चाहें इधर से या उधर से मेरे दिल को चोट लगती है।
कांग्रेस की फंडिग को लेकर बीजेपी का हंगामा
संसद में भाजपा कांग्रेस की फंडिग को लेकर हंगामा कर सकती है। दरअसल, भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ऐसे संगठन से जुड़ी हैं, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की वकालत करता है। इस संगठन को जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन की तरफ से फंडिंग मिलती है। इस संगठन का नाम फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पेसिफिक है। सोनिया इसकी सह-अध्यक्ष हैं।
किसानों के प्रदर्शन की वजह से बाधित राजमार्ग खोलने की मांग
- सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में किसानों के प्रदर्शन की वजह से बाधित राजमार्गों को खोलने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई है। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई 9 दिसंबर की वाद सूची के मुताबिक, जस्टिस सूर्यकांत के नेतृत्व वाली पीठ याचिका पर सुनवाई करेगी। याचिका में कोर्ट से केंद्र और अन्य जिम्मेदारों को पंजाब में किसानों के प्रदर्शन की वजह से अवरुद्ध राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को तुरंत खोलने का निर्देश दिए जाने की अपील की गई है। दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले दिल्ली कूच को सुरक्षाबलों की ओर से रोके जाने के बाद किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं।
पंजाब निवासी एक सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से शीर्ष अदालत में याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि किसानों और किसान संगठनों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है। इसके बाद उन्होंने पंजाब में पूरे राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को अनिश्चितकाल के लिए अवरुद्ध कर दिया है। ऐसे में किसानों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध हटाने और यह सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और अन्य को निर्देश दिया जाए कि आंदोलनकारी किसानों की ओर से राष्टï्रीय राजमार्गों और रेलवे पटरियों को अवरुद्ध न किया जाए। याचिका में कहा गया है कि पंजाब और पड़ोसी राज्यों के लोगों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
हमारा हिंदुत्व हृदय में राम व हाथ को काम: आदित्य
- ठाकरे ने समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई को बताया भाजपा की बी टीम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी पर निशाना साधा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर महाराष्ट्र में भाजपा की बी टीम के तौर पर व्यवहार करने का आरोप लगाया। बता दें, आदित्य की प्रतिक्रिया आजमी की एमवीए छोडऩे की घोषणा के एक दिन बाद आयी है। आदित्य ने कहा, मैं उन पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।
अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन यहां सपा की महाराष्ट्र इकाई कभी-कभी भाजपा की बी टीम की तरह व्यवहार करती है। हमारा हिंदुत्व स्पष्ट है। हमारा हिंदुत्व हृदय में राम और हाथ को काम के बारे में है। महाराष्ट्र ने देखा है कि उद्धव ठाकरे ने सभी को एक साथ आगे बढ़ाया। बता दें सपा के अबु आजमी ने खुद को महविकास आघाड़ी से अलग करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि सपा को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज गवारा नहीं।
आदित्य के आरोप पूरी तरह गलत : रईस शेख
आदित्य ठाकरे की टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, हमने दो सवाल उठाए हैं। पहला, क्या आप कट्टर हिंदुत्व विचारधारा की ओर बढ़ रहे हैं? दूसरा, हमने पूछा कि आपको वोट किसने दिए? इन बिंदुओं को स्पष्ट किए बिना आदित्य ने ऐसा आरोप लगाया है जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं। यह गलत है और हम इस बारे में वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे।
बीजेपी को झूठे आरोप लगाने की आदत: रामगोपाल
- सोनिया गांधी पर लगे आरोपों पर सियासी कोहराम
- भाजपा ने कांग्रेस व राहुल को घेरा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। बीजेपी ने कांग्रेस की वरिष्ठï नेता व पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी पर आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष का संबंध जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित एक संगठन से है, जिसने कश्मीर के एक स्वतंत्र राष्ट्र के विचार का समर्थन किया है। केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने ‘एक्स’ पर कहा कि यह संबंध भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी संस्थाओं के प्रभाव को दर्शाता है।
इन आरोपों पर समाजवादी पार्टी समेत कइ विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सपा सांसद रामगोपाल यादव ने बीजेपी के द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा, बीजेपी की झूठ आरोप लगाने की आदत बन चुकी है, कुछ नहीं तो कुछ न कुछ लगाएंगे ही, सभी आरोप अभी तक झूठे निकले हैं कोई सत्य नहीं निकला है। जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी देशद्रोह का काम करते हैं, जॉर्ज सोरोस के मिलकर उनकी भाषा यहां राहुल गांधी बोलते हैं, राहुल गांधी की भाषा वहां सोरोस बोलते है। इस बीच, भारत को अस्थिर करने के प्रयास संबंधी भाजपा के आरोपों को अमेरिका द्वारा खारिज किए जाने के बीच पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वह इस मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से 10 सवाल पूछेंगे। दुबे ने कहा कि मीडिया पोर्टल ओसीसीआरपी और हंगरी मूल के अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने और मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष के साथ सांठगांठ की है।
गंभीर मामलों पर राजनीति न हो : किरण रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने जोरदार हमला बोला। किरण रिजिजू ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसे मैं राजनीति से इतर उठाना चाहता हूं,उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच सांठगांठ की जो बाते उजागर हुई है वो गंभीर मामले हैं। कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी के अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस से संबंध होने और उन पर देश की सरकार और संसद को अस्थिर करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों पर विपक्ष के हंगामे के कारण शुक्रवार को संसद में भी हंगामा देखने को मिला था।