02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के केंद्रीय बजट पेश कर दिया है. जिसे लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच अब इसे लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। बसपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की जबरदस्त मार के साथ ही सड़क, पानी, शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लगभग 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है, जिसका केन्द्रीय बजट के माध्यम से भी निवारण होना जरूरी है.
2 माहकुंभ में हुई भगदड़ के बाद अब पहली बार सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे हैं। यहां सीएम ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ का जिक्र करते हुए कहा कि उन संतों का अभिवादन करता हूं. जिन्होने मौनी अमावस्या के दिन समन्वय से काम किया. सनातन धर्म के लिये योगदान देने की बात आती है तो आगे रहते हैं।
3 अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल ने वित्त मंत्री के बजट भाषण पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- बेहतर होता कि वित्त मंत्री जी कुंभ के बजट के साथ ही वहां फैली अव्यवस्था और असंवेदनशीलता की भी चर्चा करतीं. महाकुंभ जैसे गौरवपूर्ण, भव्य और पवित्र आयोजन में आए श्रद्धालुओं के लिए असल जमीन पर प्रबंधन करने की जगह प्रदेश सरकार मीडिया प्रबंधन और झूठे प्रचार में लगी है.
4 यूपी के गाजियाबाद के साहिबाबाद में पेट्रोल पंप के पास खड़े एलपीजी गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक में बड़ी संख्या में भरे गैस सिलिंडर थे। देखते ही देखते धमाकों के साथ भीषण आग लग गई। गैस सिलिंडर में एक के बाद एक हुए धमाकों से पूरा इलाका दहल गया। ट्रक में हुए गैस सिलिंडर में धमाकों के बाद मौके से कई सौ मीटर दूर डिफेंस कॉलोनी में फटे हुए सिलिंडर के टुकड़े मिले हैं।
5- 02 फरवरी को बसंत पंचमी का त्यौहार है और इस मौके पर महाकुंभ में शाही स्नान भी होना है. इससे पहले भी श्रद्धालु पूरी भक्ति के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते दिखे. संगम घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं दिख रहे हैं. महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद श्रद्धालुओं व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट दिखाई दिए.
6 इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने पिछले एक साल से पदोन्नति पर लगी रोक को हटाते हुए 2016 बैच के नायब तहसीलदारों की प्रदेश में तहसीलदार के पद पर पदोन्नति का रास्ता साफ कर दिया। पीठ ने इस संबंध में दाखिल याचिका का निपटारा करते हुए राज्य सरकार को 2016 बैच के याचिकाकर्ताओं की पदोन्नति पर विचार करने का आदेश दिया है।
7 सड़क दुर्घटनाओं में लखनऊ समेत 11 शहर अभी भी खतरनाक बने हुए हैं। इन शहरों में वाहन चालकों के लिए बड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। हादसे के लिहाज से प्रदेश के शीर्ष बीस जिलों में से 9 में हादसे कम हो गए लेकिन 11 शहरों में हादसे बढ़ना चिंता का विषय बन गया है। हादसे बढ़ने वाले जिलों में लखनऊ भी शामिल है। अब इन शहरों में हादसे रोकने के लिए नए सिरे से रोड सेफ्टी सेल योजना बना रहा है।
8 यूपी में बिजली विभाग ने बकायादारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मीरजापुर के दीपनगर विद्युत पावर हाउस अंतर्गत तीन बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। वहीं सोनभद्र जिले में स्मार्ट मीटर में बिना केबल लगाए उपभोक्ताओं से हस्ताक्षर कराए जाने का मामला सामने आया है। कई उपभोक्ताओं ने इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
9 ताज नगरी आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ बता दें कि मुरारी नाम के एक व्यक्ति ने एसीपी कार्यालय से फिल्मी अंदाज में फरार होकर पुलिस को हैरान कर दिया। मुरारी पर एक महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। उसने एसीपी को अवैध पिस्टल फैक्ट्री पकड़वाने का झांसा दिया और एक पुलिसकर्मी को साथ लेकर भाग गया। अब एसओजी और सर्विलांस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
10 डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में इस बार पीएचडी के दाखिलों में जेआरएफ क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले दाखिला मिलेगा. विश्वविद्यालय की ओर से इस बार नई ऐडमिशन पॉलिसी को लागू किया गया है. बीबीएयू में इस बार 31 विषयों में कुल 495 सीटों पर पीएचडी के आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें 460 सीटें बीबीएयू के लखनऊ कैंपस में है. जबकि 35 सीटें अमेठी कैंपस में है, जिसके लिए आवेदन फॉर्म जारी किया गया था.