03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए राजनीतिक दल जमकर चुनावी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। ऐसे में राजनेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। इसी बीच दिल्ली भाजपा ने अरविंद केजरीवाल का पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में भाजपा ने केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताया है। साथ ही पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना को लेकर भी भाजपा ने केजरीवाल पर हमला बोला है।

2 चुनाव को देखते हुए आप वोटरों को साधने में जुटी हुई है। ऐसे में आप ने दिल्ली में आज से पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मरघट वाले बाबा के मंदिर से इस योजना के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है। इसके तहत पुजारी और ग्रंथियां को प्रतिमाह 18000 की सम्मान राशि दिए जाने की योजना है।

3 अपने मांगों को लेकर किसान धरने पर बैठे हुए हैं। इसी बीच पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मेडिकल हेल्थ प्रदान करने के आदेश का पालन करने के लिए समय मिला है। आपको बता दें कि डल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं। पंजाब सरकार के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने समय दिया और मामले की सुनवाई 2 जनवरी को तय की है।

4 बीजेपी नेता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह की मृत्यु पर राष्ट्रीय शोक में डूबा हुआ है और राहुल गांधी देश छोड़कर वियतनाम की यात्रा पर चले गए। इसलिए राहुल गांधी को सीरियस पॉलिटिशियन के रूप में अपने आप को लेना चाहिए। क्योंकि वो प्रतिपक्ष के नेता हैं। जहां भी जाते हैं वहां देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। वो ऐसे वक्त में छुट्टियां मनाने गए हैं जब पूरा देश राष्ट्रीय शोक में डूबा हुआ है। यही इस आदमी की सीरियसनेस है।

5 आज साल का आखिरी दिन है। ऐसे में राजनेताओं से लेकर आम लोगों तक की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल आज अमृतसर पहुंची. यहां उन्होंने साल 2024 के आखिरी दिन स्वर्ण मंदिर में माथा टेका. इस दौरान कई कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे.

6 आरजेडी नेता मनोज झा ने तंज कसते हुए कहा कि ‘कभी-कभी मुझे समझ में नहीं आता कि उन्हें इस बात का एहसास है या नहीं कि वे एक संवैधानिक पद पर हैं। आप एलजी हैं, आपको उसकी गरिमा को बनाए रखना चाहिए। कितने बीजेपी नेता ऐसे रहे हैं जिन्होंने यह कहा कि हम सिर्फ खड़ाऊ ढोने वाले हैं। असल तो वो हैं। यदि एलजी साहब को इसका एहसास नहीं है, तो यह उस पार्टी का आंतरिक मामला है। लेकिन उनकी हरकतों को देखकर यह जरूर लगता है कि ‘कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना’।

7 बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मालेगांव में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के सर्टिफिकेट के फर्जीवाड़े को लेकर कहा कि मालेगांव और नगर आयुक्त ने स्वीकार किया कि उनके कुछ अधिकारियों की सहायता से बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को भारतीय मुसलमान बनाने में मदद की गई है। 1000 लोगों के नकली जन्म प्रमाणपत्र जारी किए गए, जो कि पूरा फर्जीवाड़ा है। उन्होंने इस मामले में सीएम जॉर्ज फर्नांडिस से बात की और उन्होंने चर्चा करने की बात कही।

8 बीजेपी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली में अवैध घुसपैठियों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध घुसपैठ करके देश में आता है, तो उसे देश की नागरिकता और रहने की जगह कैसे दी जा सकती है। वह देश के लिए खतरा है। देश की सुरक्षा को ताक पर रखकर अरविंद केजरीवाल पिछले 10 सालों में जिस तरह से राजनीति करते आ रहे हैं, वह सही नहीं है। इन सब बातों का उन्हें जवाब देना पड़ेगा।

9 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी एक्टिव मोड में नजर आ रही है। वहीं इसी बीच दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने आप मुखिया अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आप प्रमुख और दिल्ली की सीएम आतिशी से पूछा है कि आपने तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार को बदनाम किया, लेकिन 10 साल भी बिजली मीटर की जांच क्यों नहीं कराई? साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराऊँगा . दस करोड़ हर्जाना मांगूंगा.

10 BPSC अभ्यर्थी री-एग्जाम की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस पूरे मुद्दे पर ऐसा बयान दिया जिसने सरकार को भी हिला दिया है। दरअसल उन्होंने कहा है कि बीपीएससी पूरी तरह से स्वतंत्र है. सरकार ने फ्री हैंड दिया है. वो निर्णय ले. छात्रों के संबंध में कोई भी निर्णय लेने के लिए वो स्वतंत्र है. वो तय करेगा कि छात्रों का हित क्या है.

Related Articles

Back to top button