अनुराग कश्यप ने मुंबई छोड़ने पर इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘मुझे अपनों ने ही धोखा दिया’

4PM न्यूज नेटवर्क: मुंबई वो मायानगरी है, जहां एक्टर और फिल्ममेकिंग का सपना लेकर कई युवा रोज आते हैं। वहीं बॉलीवुड का एक फेमस फिल्ममेकर, जिन्होंने एक नहीं कई फिल्मों के साथ सितारों को पर्दे पर उतारकर उनकी किस्मत को जगाया अब वो खुद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से परेशान हो गया है, इस फेमस डायरेक्टर को अपनों ने ऐसा धोखा दिया कि अब उसने मुंबई छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

जी हां बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप को लेकर खबर सामने आ रही है कि अनुराग ने मुंबई छोड़ देने का फैसला कर लिया है। अनुराग ने यह खुलासा हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने कहा है कि उनके अंदर फिल्में बनाने का उत्साह खत्म हो गया है, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में रिस्क फैक्टर कम होने और रीमेक बनने को लेकर चिंता जताई है, जिससे उन्हें कुछ नया करने को नहीं मिल पा रहा। जिसकी वजह से वह अब मुंबई में नहीं रहना चाहते।

मैं मुंबई छोड़ रहा हूं: अनुराग कश्यप

अनुराग ने कहा कि आज के समय में मैं बाहर जाकर कोई नई अलग तरह की फिल्म नहीं बना सकता, क्योंकि सबकुछ अब पैसे पर आ गया है। जिसमें मेरे प्रोड्यूसर्स सिर्फ फायदे और मार्जिन के बारे में सोचते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि फिल्म शुरू होने से पहले ही सब ये सोचते हैं कि इसे कैसे बेचेंगे? तो वो फिल्म बनाने का मजा अब खत्म हो चुका है। इसलिए मैं अगले साल मुंबई छोड़कर साउथ में शिफ्ट होने जा रहा हूं. मैं वहां जाना चाहता हूं जहां काम करने के लिए सब उत्सुक रहें, उन्होंने बताया कि वरना मैं एक बूढ़े आदमी की तरह मर जाउंगा। मैं अपनी ही इंडस्ट्री से निराश और परेशान हो गया हूं।  मैं परेशान हो गया हूं उनकी सोच से।

अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘मैं मुंबई छोड़ रहा हूं.’ उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि फिल्म बनाने का मजा अब खत्म हो गया है. उन्होंने टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसियों पर आरोप लगाया कि वे नए कलाकारों को बेहतर एक्टर बनने के बजाय स्टार बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं। अनुराग कश्यप ने इन एजेंसियों पर युवा कलाकारों का फायदा उठाने और असफल होने पर उन्हें छोड़ देने का आरोप लगाया है।  अनुराग ने फिल्म निर्माण की बढ़ती लागत पर चिंता जताई, जिसका कारण बढ़ती सैलरी और अन्य फैक्टर हैं।

 

Related Articles

Back to top button