03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच शुरू हुई जुबानी जंग पर संजय राउत ने नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पहले दोनों पार्टियां एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ीं और अब विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ें लेकिन मर्यादा और संयम के साथ लड़ें। राउत ने केजरीवाल पर देशद्रोही का आरोप लगाने पर भी नाराजगी जताई।

2 कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन में नई नियुक्तियां की जानी हैं। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में जल्द ही नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी। इनमें कई राज्यों के प्रभारी भी बदले जाने हैं। राजस्थान से पूर्व सीएम अशोक गहलोत को दिल्ली में कोई अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके साथ ही सचिन पायलट, हरीश चौधरी सहित राजस्थान के कई अन्य नेताओं के प्रभार में भी बदलाव हो सकता है।

3 आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा और दूसरी पर्टियों की कोई तैयारी नहीं है लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने इलेक्शन के लिए अपनी कमर कस ली है। हमें उम्मीद है कि इलेक्शन कमीशन फ्री एंड फेयर इलेक्शन कंडक्ट करायेगा और दिल्ली की जनता एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को प्रचंड बहुत से जिताते हुए सीएम के लिए चुनेगी।

4 मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि योजना में गलत शपथ पत्र देने वाली महिलाओं को इस योजना के लाभ से बाहर किया जाएगा। सीएम हेमंत सोरेन ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि गलत तरीके से योजना का लाभ न लें नहीं तो दूसरी जरूरतमंद महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। सीएम ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने जो लकीर खींच दी है उसे कोई मिटा नहीं सकेगा।

5 बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब भी इन्हें लगता है कि हमने कुछ गलत किया है, तो इसके बाद ये विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर देते हैं। केजरीवाल को पता था कि शराब घोटाले में गिरफ्तारी हो सकती है, फिर एजुकेशन ट्रांसफर का मामला आता है, जिस पर ये घरियाली आंसू बहाते हैं। आपने देखा कि रात में किस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री आंसू बहा रही थी।

6 हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार 2415 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश से पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। मंडी शिवधाम हमीरपुर के बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध नगरोटा बगवां और पालमपुर शहर के सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा हमीरपुर के नादौन कांगड़ा के नगरोटा बगवां और कुल्लू के मनाली और कुल्लू में वेलनेस सेंटर विकसित किए जाएंगे।

7 कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने आश्वासन दिया कि एचएमपीवी वायरस खतरनाक नहीं है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि “…डॉक्टर और विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यह खतरनाक नहीं है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले ही सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा चुके हैं। हम सभी को ये सावधानियां बरतनी होंगी..

8 भाजपा नेता आशीष सूद ने दिल्ली में होने वाले चुनावों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इनका उद्देश्य किसी को मंत्री बनाना नहीं है। उन्होंने आप सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा इन चुनावों में भाग नहीं ले रही है, बल्कि यह दिल्ली के लोग हैं जो ओवरफ्लो हो रहे सीवेज और बड़े-बड़े कूड़े के ढेर से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कूड़े के ढेर ने निवासियों के घरों तक पहुँचने में बाधा उत्पन्न की है। आगामी चुनाव शहर का भविष्य तय करने के लिए तैयार हैं।

9 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम ने दिल्ली में होने वाले चुनावों के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा कि इस पल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली को बदलाव की जरूरत है और हर नागरिक मौजूदा सरकार को हटाने के लिए तैयार है, जिसे उन्होंने विनाशकारी बताया। गौतम ने (आप) की आलोचना करते हुए कहा कि कथित घोटालों के कारण दिल्ली घाटे में चल रही है, जिसके कारण व्यापक जन असंतोष है।

10 सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू को 2013 के रेप केस मामले में जमानत दे दी है। उसे यह बेल मेडिकल ग्राउंड पर दी गई है। हालांकि इस दौरान उसे समर्थकों से मिलने की इजाजत नहीं है। जस्टिम एमएम सुंदरेश और जस्टिस राजेश बिंदल की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि आसाराम सबूत से छेड़छाड़ की कोशिश नहीं करेगा और ही किसी समर्थक से मिलेगा।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button