‘CM योगी बीजेपी के सदस्य नहीं हैं’, अखिलेश यादव का बड़ा बयान

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजनीति में सियासी पारा हाई है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है। राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक चौंकाने वााल दावा किया है, अखिलेश ने भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के बयान का जिक्र किया।

सपा मुखिया ने बिना गुर्जर का नाम लिए कहा कि एक विधायक ने कहा कि 50 हजार गायें प्रतिदिन कट रही हैं। या तो विधायक गलत हैं, या 50 हजार गाय रोज काटी जा रही हैं, ये सच है। बीजेपी के विधायक कह रहे हैं कि अगर आज बीजेपी की सरकार नहीं होती या सीएम न होते तो वह मुख्यमंत्री आवास में घुस जाते, उन्हें शायद यह नहीं पता है कि आज जो सीएम हैं वह BJP के सदस्य नहीं हैं। तो देर किस बात की, अगर 50 हजार गायें प्रतिदिन काटी जा रही हैं तो लखनऊ आएं और मुख्यमंत्री आवास में घुस जाएं।

इसके साथ ही अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संभल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल संभल जाकर लोगों से बात करना चाहता था। सरकार ने हमें ऐसा नहीं करने दिया। वे दिल्ली और लखनऊ से तैयारी करके आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। लेकिन जब वे दूसरी बार जाना चाहते थे, तो पुलिस ने उन्हें जाने दिया। लेकिन जब वे दूसरी बार जाना चाहते थे, तो पुलिस ने उन्हें अनुमति दे दी. पहली बार सरकार क्या छिपाना चाहती थी?

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अखिलेश ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि ये दंगे नहीं थे, लोगों की जान इसलिए गई क्योंकि प्रशासन ने गोलियां चलाईं।
  • अधिकारियों पर ऐसा कौन सा दबाव है कि वे अलोकतांत्रिक गतिविधियां कर रहे हैं?
  • हमारे प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button