03 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि दिल्ली चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें लिखा है कि दिल्ली चुनाव में आयोग की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। कानून के तहत 1.5 लाख अधिकारी काम कर रहे हैं। बार-बार चुनाव आयुक्त पर निशाना साधा जा रहा है।
2 बिहार के मधुबनी में एक व्यक्ति मोहम्मद फिरोज ने पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया जिससे बवाल मच गया। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव फिरोज से मिलने उसके घर पहुंचे और फिरोज ने पुलिसिया टॉर्चर की कहानी सुनाई। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की खबर भी सामने आ रही है। वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि बिहार में अचेत मुख्यमंत्री के कारण प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है।
3 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू लड़कियों से दोस्ती करना फिर जबरन धर्मांतरण करवाना और मारना-पीटना हम सहन नही करेंगे. हमारी सरकार ऐसा कानून लाएगी, जिसके बाद ये जेल में ही बंद रहेंगे.
4 बिहार सरकार के विभिन्न विभाग अंतर्गत नवनियुक्त 6341 कनीय अभियंताओं एवं 496 अनुदेशकों सहित कुल 6837 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपा. इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के अलावा कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहे. वहीं साथ ही सरकार की ओर से दावा किया गया है कि 12 लाख सरकारी नौकरी में से अब तक 9 लाख 13 हजार नौकरी दी जा चुकी है.
5 लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए भाषण पर बोलते हुए बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राहुल गांधी को नासमझ नेता बताया. उन्होंने आगे कहा, ”राहुल गांधी एक नासमझ नेता हैं. उसे इसकी भी परवाह नहीं कि वह क्या कह रहा है. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया फेल हो गया है…राहुल गांधी की मजबूरी है कि वह पूरे देश में अपनी राजनीतिक जमीन खोते जा रहे हैं।
6 उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में UCC को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बता दें कि सीएम भूपेंद्र पटेल ने यूसीसी को लेकर बड़ा एलान किया है। सीएम ने समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने और कानून बनाने के लिए 5 सदस्यीय समिति गठित करने की घोषणा की। समिति सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में काम करेगी। समिति 45 दिनों में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जिसके आधार पर सरकार निर्णय लेगी।
7 शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि “महाराष्ट्र के खिलाफ षड्यंत्र करने वालों को, जिन्होंने महाराष्ट्र से उद्योगों को भगाया, जिन्होंने दो क्षेत्रीय दलों को तोड़कर अपनी सरकार बनाई, महाराष्ट्र उन्हें माफ नहीं करेगा, जिन्होंने 5 महीने में 48 लाख नए मतदाता जोड़े, महाराष्ट्र उन्हें माफ नहीं करेगा.
8 आम आदमी पार्टी नेता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में होने वाली धांधलेबाजी को रोकने के लिए ऑनलाइन कम्प्लेन पोर्टल बनाया ताकि भाजपा की काली करतूतों को उजागर किया जाए। क्योंकि इलेक्शन कमीशन कुम्भकर्ण की नींद सोया हुआ है। क्योंकि दिल्ली की जनता ईमानदार और पढ़े- लिखे को सीएम बनाना चाहती है। इसलिए जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा वोटर्स घरों से निकलके झाडू का बटन दबाएं।
9 केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत का संविधान किसी के पिता जी का नहीं है। असदुद्दीन ओवैसी को गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, ये देश कानून से चलेगा। कोई भी समाज, चाहे वो मुस्लिम हो या हिंदू, कानून से ऊपर नहीं है। किसी को भी कानून से ऊपर बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। जो कानून कहेगा वह वक्फ बोर्ड में होगा।
10 दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार हरियाणा के सीएम नायब काफी सक्रिय थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी सुप्रीमों पर जमकर निशाना साधा। नायब सैनी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि केजरीवाल की जगह तिहाड़ जेल में है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के झूठ के दुकान को जनता 8 फरवरी के बाद बंद कर देगी।