02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर संसद में बड़ा दावा किया है. दरअसल उन्होंने संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा में गंगा एक्सप्रेस वे का जिक्र करते हुए बड़ा दावा किया है. संसद में अखिलेश यादव ने कहा कि एक गंगा एक्सप्रेस वे बन रहा है, जिसके बारे में सरकार ने कहा कि कुंभ से पहले शुरू हो जाएगा. मुझे लगता है कि जिस रफ्तार से काम हो रहा है कि अगरे अर्धकुंभ तक ही बन पाएगा वो.

2 महाकुंभ भगदड़ में हुई भगदड़ को लेकर सियाई पारा हाई है। वहीं इसी पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि “जब 1954 में बड़ी भगदड़ हुई थी, तो पहले ही दिन जवाहरलाल नेहरू ने सदन में कहा था कि 400 लोग मारे गए हैं और 2000 घायल हुए हैं। उसके बाद सरकार ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोग आते हैं, बिना चिट्ठी दिए, बिना विज्ञापन दिए, इसलिए कोई वीआईपी नहीं जाना चाहिए जिससे लोगों को असुविधा हो। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री वहां रोज होते हैं, सारे अधिकारी वहां व्यस्त रहते हैं कि वीआईपी लेन अच्छी होनी चाहिए और उन्हें वहां जाने वाले आम लोगों की चिंता नहीं है।

3 सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन का दिया गया बयान अब विवादों में बना हुआ है। दरअसल उन्होंने महाकुंभ में सबसे दूषित पानी होने का आरोप लगाया है. जिसके बाद भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के बयान पर कहा, “मैं कहता हूं कि आपको इसे साबित करना चाहिए, अगर आप इसे साबित नहीं करते हैं तो लोग आपसे सवाल करेंगे. भारतीय संविधान गलत बयानी की इजाजत नहीं देता है। अगर आप अफवाह फैलाते हैं तो आपको सबूत देने होंगे.

4 भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में संगम घाट पर पहुंचे। जिसके बाद भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने सीएम योगी के साथ संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने त्रिवेणी संगम पर आरती भी की।

5 उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने आरोप लगाया कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण मारे गए लोगों की वास्तविक संख्या छिपाई जा रही है और यह घटना सरकार की अव्यवस्था के कारण हुई. उन्होंने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि भगदड़ की घटना की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति का गठन होना चाहिए.

6 ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। एक आरोपी ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते हुए गोली चलाई जिससे एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए थार कार से फरार हो गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

7 कानपुर के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज सुबह मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में औचक निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका में दर्ज 101 चिकित्सकों और कर्मियों में से 34 अनुपस्थित पाए गए जिनमें स्वयं सीएमओ भी शामिल थे। डीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए और कहा कि सीएमओ का बिना किसी उचित कारण अनुपस्थित रहना चिंताजनक है।

8 केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में 2.4 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिल रहा था। हालांकि अब तक केवल 95438 किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है जिसके कारण 18वीं किश्त का भुगतान रोक दिया गया है। किसानों को जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री कराने को कहा गया है।

9 दादरी-नोएडा-गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र के रूप में नया नोएडा बसाने की तैयारी है। यह नया शहर दादरी और बुलंदशहर के 87 गांवों की जमीन पर बसेगा जिसमें पहले चरण में करीब तीन हजार औद्योगिक इकाइयां संचालित होंगी। इस शहर की कुल आबादी छह लाख होगी जिसमें से 3.5 लाख प्रवासी होंगे। यह जल गंगाजल व भूमिगत से हासिल होगा।

10 इन दिनों बिजली विभाग एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। ऐसे में बिजली के पुराने बकाया बिल में छूट के साथ यूपी पावर कॉरपोरेशन ने दिसंबर में एकमुश्त समाधान योजना शुरू की, लेकिन दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के आगरा जोन में बकाएदारों ने ब्याज में छूट की इस योजना का फायदा नहीं उठाया है। 2.55 लाख बकाएदारों में से केवल 60,934 ने ही ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराया। जिनसे 503 करोड़ रुपये के बकाए में से केवल 50.86 करोड़ का बिल मिल सका है।

Related Articles

Back to top button