03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 भले ही जनगणना और उसमें जाति गिनती शामिल करने का ऐलान मोदी सरकार कर चुकी हो लेकिन इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी भाजपा पर हमलावर है। वहीं इसी बीच अब इसे लेकर हाल ही में जारी हुए नोटिफिकेशन पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि इसमें जाति गणना का जिक्र क्यों नहीं है? कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार की नीयत में खोट है. इस मुद्दे पर बोलते हुए सचीन पायलट ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। सचिन पायलट ने कहा कि लंबे समय से राहुल गांधी ने जाति जनगणना की मांग की थी.
2 भाषा विवाद के बीच महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने हिंदी भाषा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1-5 तक हिन्दी भाषा पढ़ाना अनिवार्य नहीं है। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यह फैसला लिया है जिसके अनुसार मराठी और अंग्रेजी के साथ हिन्दी तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाई जाएगी। महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑर्डर जारी करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित ‘स्टेट करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन 2024’ का कुछ हिस्सा लागू कर दिया है।
3 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है। दरअसल पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने कहा कि अब पीएम मोदी जो कहेंगे उस पर कौन विश्वास करेगा।“बीजेपी एक राष्ट्र-विरोधी पार्टी है। राष्ट्रवाद और देशभक्ति बीजेपी के लिए सिर्फ दिखावा है। यह अब अटलजी और लालकृष्ण आडवाणीजी की पार्टी नहीं है; यह अब व्यापारियों की है। उन्होंने कहा कि कल, भाजपा ने हमारे एक सदस्य को शामिल किया, जिस पर वे पहले देशद्रोह का आरोप लगा रहे थे।
4 पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई बातचीत को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच इसे लेकर RJD सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि कहा कि मेरा सीधे तौर पर कहना है कि मैं अपने प्रधानमंत्री को यकीन करूंगा, लेकिन अब चीजें काफी आगे बढ़ चुकी हैं. डोनाल्ड ट्रंप 14-15 बार बयान दे चुके हैं.
5 कांग्रेस नेतृत्व ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और सर्वदलीय बैठक बुलाई है, क्योंकि यह खबर आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाक सेना के सीओएएस फील्ड मार्शल असीम मुनीर से मुलाकात कर रहे हैं। “फील्ड मार्शल असीम मुनीर, वह व्यक्ति जिसकी भड़काऊ, भड़काऊ और उत्तेजक टिप्पणियों को सीधे 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमलों से जोड़ा गया था, आज व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लंच कर रहा है। क्या यही वजह है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जी7 शिखर सम्मेलन को एक दिन पहले ही छोड़ दिया और श्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने से मना कर दिया?
6 यूं तो हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है। लेकिन जमीनी हकीकत हो लेकर विपक्ष भाजपा सरकार पर हमलावर है। इसी बीच इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और गैंगस्टर का बोलबाला है.
7 मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मानसून के नजदीक आने पर शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नालों में रुकावट और कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याओं की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा “हमें यह जांचने की जरूरत है कि नालों में कोई रुकावट तो नहीं है, वे संकरे तो नहीं हैं या उनमें कनेक्टिविटी की कमी तो नहीं है। कल हमने उन समस्याओं का संज्ञान लिया जहां वे उत्पन्न हुई थीं। तत्काल, कार्रवाई का अगला कदम उठाया जाएगा। लेकिन मुझे राहत है कि मिंटो ब्रिज इलाके में पानी जमा नहीं हुआ।
8 एयर इंडिया के विमानों से जुड़ी को लेकर नेताओं की लगतारा प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता एस.टी. हसन ने कहा कि सभी लोग यही दुआ कर रहे हैं कि एयर इंडिया के विमानों से जुड़ी कोई और घटना न हो। अभी भी कई फ्लाइट्स लेट हो रही हैं, कई कैंसिल हो रही हैं। एयर इंडिया को इस बात पर पूरा ध्यान देना होगा कि इंसानी जान की कीमत पैसों से नहीं चुकाई जा सकती। सेफ्टी के ऊपर उन्हें और ज्यादा काम करने की जरूरत है।
9 बीजेपी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इंडिया अलायंस में यह समझ ही नहीं आता कि कौन किसका दोस्त है और कौन किसका दुश्मन। हमने यह स्थिति लोकसभा चुनाव में भी देखी और उसके बाद विभिन्न राज्यों के चुनावों में भी यही देखा। यह कोई गठबंधन (अलायंस) नहीं, बल्कि अवसरवादिता की राजनीति की जीती-जागती मिसाल है।
10 भारत में अब नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस वे पर सिर्फ तीन हजार रुपये में सफर किया जा सकेगा जी हाँ सही सुना आपने। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री की ओर से बड़ी घोषणा की गई है। कब से इस Fastag आधारित वार्षिक पास की सुविधा को शुरू किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी है कि अब देश में Fastag आधारित वार्षिक पास को शुरू किया जाएगा। इस पास को 15 अगस्त 2025 से शुरू किया जाएगा, जो एक साल तक के लिए प्रभावी होगा। इस पास के लिए लोगों को तीन हजार रुपये का शुल्क देना होगा।



