खामेनेई का ऐलान, कहा ट्रंप की शर्तों के आगे नहीं झुकेंगे, सरेंडर नहीं करेंगे
खामेनेई ने अपने संदेश में ईरानी जनता की तारीफ करते हुए कहा कि इजराइली हमलों के बाद लोगों का धैर्य और साहस उनकी राष्ट्रीय ताकत का प्रतीक है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकियों का करारा जवाब देते हुए कहा कि ईरान कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगा. साथ ही खामेनेई ने चेतावनी दी कि अमेरिकी सैन्य दखल से काफी नुकसान होगा. खामेनेई ने इजराइली हमले के बाद ईरानी जनता की हिम्मत को सराहा और कहा कि राष्ट्र थोपे गए युद्ध या शांति के आगे नहीं झुकेगा.
ईरान और इजराइल के बीच चल रहे टकराव के बीच अब अमेरिका भी खुलकर कूदने की धमकी दे रहा है. ऐसे में 86 साल के ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई सामने आए हैं और उन्होंने अमेरिका और इजराइल दोनों को दो टूक चेतावनी दी है. ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक, खामेनेई ने साफ किया है कि अगर अमेरिका कोई भी सैन्य दखल देता है, तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मांगे गए ‘बिना शर्त आत्मसमर्पण’ पर खामेनेई ने सीधा जवाब दिया. ट्रंप ने यह भी कहा था कि अमेरिका जानता है कि खामेनेई कहां छिपे हैं, लेकिन उन्हें अभी मारने का इरादा नहीं है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए खामेनेई ने कहा, ‘जो लोग ईरान के इतिहास को जानते हैं, वो धमकियों की भाषा नहीं बोलते.’
खामेनेई ने अपने संदेश में ईरानी जनता की तारीफ करते हुए कहा कि इजराइली हमलों के बाद लोगों का धैर्य और साहस उनकी राष्ट्रीय ताकत का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि ईरानी राष्ट्र किसी थोपे गए युद्ध के सामने झुकेगा नहीं… और किसी थोपे गए
शांति समझौते को स्वीकार नहीं करेगा.