03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। दअरसल उन्होंने एक बार फिर चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. मुंबई में उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि पहलगाम में आतंकी हमले में शामिल लोग महाराष्ट्र में आकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी चुनाव आयोग से कोई सवाल पूछते हैं, तो आयोग कोई जवाब नहीं देता. बल्कि उल्टा उन्हें ‘ज्ञान’ देना शुरू कर देता है.

2 बिहार विधासनभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वोटरों को साधने के लिए राजनेता लगातार प्रयास कर रहे हैं। वहीं इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि केजरीवाल ने यह घोषणा दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान की।

3 हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर आपदा के समय सही ढंग से जायजा न लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल हेलीपैड तक जाकर लौट आते हैं जबकि असली पीड़ा गांवों में है। जयराम ठाकुर ने सराज नाचन करसोग और मंडी सदर को सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बताया।

4 हरियाणा की सैनी सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। बता दें कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने सरकारी स्कूलों में मेधावी छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें। उन्होंने अभिभावक-शिक्षक बैठकों को बढ़ावा देने खेल सामग्री उपलब्ध कराने और हिंदी के उपयोग पर जोर दिया।

5 कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने पाकिस्तान के यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने पर मोदी सरकार से तीखे सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि क्या पाकिस्तान ने आतंकवाद और प्रोपेगंडा बंद कर दिया है? राजपूत ने सरकार पर डोनाल्ड ट्रम्प से गुप्त डील का आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्र जानना चाहता है कि ऐसे फैसले के पीछे कारण क्या हैं।

6 महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) के उपनेता सुनील बागुल पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा एक्शन लिया है. बता दें कि बागुल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण शिवसेना (यूबीटी) से निष्कासित कर दिया गया है. बता दें कि ठाकरे शिवसेना के महानगर प्रमुख मामा राजवाड़े आज बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. इसके साथ ही ठाकरे गुट के उपनेता सुनील बागुल और उनके बेटे सुनील बागुल भी बीजेपी में शामिल होंगे.

7 चुनाव आयोग पर विपक्ष द्वारा लगातार सवाल उठाए जाने पर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई रही है। वहीं इसी बीच जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है, जहां सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। हर राजनीतिक दल को अपनी आपत्ति और सलाह देने का अधिकार प्राप्त है। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जो सवाल उठाए हैं, उनका जवाब चुनाव आयोग देगा।

8 पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार हो गया है । आम आदमी पार्टी के लुधियाना पश्चिम हलके से नव निर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। सीएम भगवंत मान समेत कई मंत्री समारोह में माैजूद रहे। ऐसे में अटकलें लगाईं जा रही रही हैं कि संजीव अरोड़ा को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।

9 दिशा सालियान मौत मामले में ‘धोखाधड़ी’ से इनकार करने वाली बॉम्बे हाई कोर्ट को सौंपी गई मुंबई पुलिस की एसआईटी की रिपोर्ट पर बोलते हुए शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने मांग की कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को आदित्य ठाकरे से माफ़ी मांगनी चाहिए। संजय राउत ने कहा, “अब, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को आदित्य ठाकरे से माफ़ी मांगनी चाहिए।

10 छतरपुर बागेश्वर धाम में आज सुबह पंडाल का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल बताए गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि बारिश और आंधी के चलते ये हादसा हुआ। हादसा सुबह 7 बजे आरती के बाद हुआ। लोहे का एंगल गिरने की वजह से श्रद्धालु के सिर पर चोट लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

Related Articles

Back to top button