03 बजे तक की बड़ी खबरें

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी जब वीकेंड पर न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित निजी गोल्फ कोर्स में मौजूद थे…

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी जब वीकेंड पर न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित निजी गोल्फ कोर्स में मौजूद थे…… उसी दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी सेंध लगने से हड़कंप मच गया……. शनिवार 5 जुलाई को एक नागरिक विमान ने अस्थायी उड़ान प्रतिबंध का उल्लंघन किया……. जिसके बाद उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड के लड़ाकू विमान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस विमान को इंटरसेप्ट कर रोक दिया……

2… सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश…… न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ से उनका आधिकारिक आवास खाली कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है…… जानकारी के मुताबिक कोर्ट प्रशासन ने केंद्रीय आवास मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि…… बंगला नंबर 5, कृष्णा मेनन मार्ग को तुरंत सुप्रीम कोर्ट के हाउस पूल में वापस लिया जाए……

3… दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने की योजना को लेकर…… उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखते हुए…… इस फैसले पर गंभीर आपत्ति जताई है…… और उन्होंने कहा कि दिल्ली ऐसे किसी भी प्रतिबंध के लिए अभी तैयार नहीं है……. और इससे आम लोगों, खासतौर पर मध्यम वर्ग को भारी नुकसान होगा…….

4… पटना में बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद बिहार की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है…… कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में आरोप लगाया है कि…… नीतीश कुमार और भाजपा की गठबंधन सरकार ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है…….

5… महाराष्ट्र में राज और उद्धव ठाकरे की संयुक्त विजय रैली के बाद हिंदी के विरोध में एक नया मोर्चा खड़ा हुआ है…. और उन्होंने स्पष्ट किया कि विरोध केवल प्राथमिक शिक्षा में हिंदी थोपने के खिलाफ है…… न कि हिंदी भाषा के विरुद्ध है….. राउत ने कहा कि इस रैली से कई दक्षिण भारतीय नेताओं ने सीख ली है…. और वे हम लोगों को बधाई दे रहे हैं…..

6… बिहार की राजधानी पटना में सनातम महाकुंभ 2025 का आयोजन होने जा रहा है…… यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में सनातन धर्म का विराट महोत्सव होगा…….. जिसमें देशभर के प्रख्यात संत, महात्मा, जगद्गुरु…… और महामंडलेश्वर शामिल हो रहे हैं…… गांधी मैदान में साधु-संतों की वाणी, भजन, धर्मचर्चा….. और सनातन संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है……

7… महाराष्ट्र में हिंदी भाषा विवाद के बीच भाजपा नेता ने उद्धव ठाकरे की पार्टी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है…… महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने रविवार को दावा किया कि शिवसेना (यूबीटी) के कई सांसद……. और विधायक उनके संपर्क में हैं…… और उन लोगों को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर जरा सा भी भरोसा नहीं है….. और उन्होंने कहा कि उद्धव ‘पलटीबहाद्दर’ हैं……

8… RJD नेता तेज प्रताप यादव ने पार्टी और परिवार से दूरी बनाए जाने के बाद पहली बार खुलकर अपने दिल की बात कही…… और सबसे चौंकाने वाला जवाब तब आया….. जब उनसे फेवरेट हिरोइन के बारे में पूछा गया…… तेज प्रताप ने हंसते हुए कहा कि मेरी फेवरेट हिरोइन कंगना रनौत हैं….. गैंगस्टर, वो लम्हे और मणिकर्णिका जैसी उनकी कई फिल्में मुझे बहुत पसंद हैं….. उनकी एक्टिंग काफी अच्छी लगती है……

9… रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके मुख्य अभियान वित्तपोषक एलन मस्क के बीच विवाद ने शनिवार को एक…… और विवादास्पद मोड़ ले लिया…….. जब अंतरिक्ष और ऑटोमोटिव अरबपति ने एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की…… और कहा कि ट्रम्प का “बड़ा, सुंदर” कर विधेयक अमेरिका को दिवालिया बना देगा…..

10… मथुरा की सांसद और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है…… जिसको लेकर बृजवासी तो आक्रोशित हैं ही….. साथ ही विपक्ष के लोगों ने भी इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं…… इसको लेकर शनिवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शौर्य यात्रा निकाली…..

 

Related Articles

Back to top button