03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 महाराष्ट्र का सियासी पारा सातवें आसमान पर है। वहीं इसी बीच शरद पवार की एनसीप में बड़ा फेरबदल हुआ है. बता देइ कि जयंत पाटील ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं दूसरी तरफ शरद पवार ने अब शशिकांत शिंदे को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया है. जानकारी के मुताबिक शशिकांत शिंदे 15 जुलाई को कार्यभार संभालेंगे.

2 कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए, कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, “किसने कहा कि नेतृत्व बदलने वाला है? रणदीप सिंह सुरजेवाला 3-4 दिनों से राज्य में थे, हमारे विधायकों, मंत्रियों और सरकार के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर रहे थे। जब नेतृत्व में बदलाव की कोई बात नहीं होती है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई मीडिया से क्या कहता है। पार्टी हाईकमान ऐसी चीजों का फैसला करता है, यही सीएम और डीसीएम ने कहा है। कोई अटकलें नहीं होनी चाहिए.

3 बिहार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में राजनेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पटना में नीतीश सरकार और उनके मंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री नकली दवा सप्लाई के लिए दोषी पाए गए हैं.

4 बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “हर कोई जानता है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा किस तरह शासन चलाती है… बिहार का माहौल भारत गठबंधन के पक्ष में है। जब मैं पटना गया, तो मैंने देखा कि बदलाव हो सकता है… चुनाव आयोग चुनाव से एक महीने पहले एसआईआर कर रहा है, जबकि 2 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण करना असंभव है.

5 बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की जयंती के अवसर पर राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पटना में राज्य सरकार की ओर से एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और उपमुख्यमंत्री विजय सम्राट चौधरी शामिल हुए। सभी नेताओं ने बारी-बारी से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कई अन्य नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ देखने को मिली।

6 महाराष्ट्र में ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. नॉइस पल्यूशन को कम करने के ठोस प्रयास के तहत महाराष्ट्र भर के पूजा स्थलों से कुल 3,367 लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं. इस बात की जानकारी खुद सीएम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में है.

7 भुवनेश्वर में ‘संविधान बचाओ’ रैली में, लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि 28 जून, 2025 को उद्योगपति गौतम अडानी और उनके परिवार के लिए रथ रोके गए। उन्होंने दावा किया कि यह ओडिशा की भाजपा सरकार पर कॉर्पोरेट नियंत्रण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि “एक ड्रामा होता है…” वाली उनकी टिप्पणी वायरल हो गई है।

8 देशभर के 47 शहरों में आज रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के युवाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे। साथ ही पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य पारदर्शी और ईमानदार भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है।

9 झारखंड सरकार स्पाइनलेस कैक्टस के उत्पादन को बढ़ावा देगी। इस कैक्टस में कांटे नहीं होते हैं। यह विशेष रूप से शुष्क क्षेत्रों में खेती के लिए उपयुक्त है जहां यह चारे फल और अन्य उत्पादों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन हो सकता है। इसके लिए काफी कम पानी की आवश्यकता होती है तथा यह पशुधन चारा का बेहतर विकल्प माना जाता है। इससे दूध उत्पादन में भी वृद्धि होगी।

10 वोटर लिस्ट पर मचे विवाद के बीच भाजपा सांसद संबित पत्रा ने कहा, “आधार कार्ड को लेकर जिस प्रकार से विपक्ष, खासतौर पर कांग्रेस जिस तरह से हल्ला मचा रहे है, उससे उनकी दोहरी नीति सामने आ गई है… सरकार की योजनाएं और सभी काम की चीजें गरीब व जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सकें, इसलिए आधार कार्ड की आवश्यकता है… जब सरकार ने यह मंतव्य बनाया था कि आधार कार्ड को वोटर ID कार्ड के साथ जोड़ना है, उस समय कांग्रेस पार्टी और उनके दिग्गज नेता सुप्रीम कोर्ट तक चले गए थे कि आधार केवल पहचान के लिए है…

 

Related Articles

Back to top button