03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को औरंगजेब पर टिप्पणी करना काफी महंगा पड़ गया है। बता दें कि अबू आजमी को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें मौजूदा बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है। अबू आजमी ने औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताया था। उन्होंने कहा था कि औरंगजेब में मंदिर के साथ-साथ मस्जिद भी तोड़ा था।

2 दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आप मुखिया अरविंद केजरीवाल एक बार फिर विपश्यना में गए हैं। जिसे लेकर अब सियासी गलियारों में जमकर चर्चा चल रही है। वहीं इसी बीच मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने उनपर निशाना साधा और कहा कि दुख की बात है कि वह आम आदमी हैं और जो वैगन-आप में घूमते थे. आज 50 से ज्यादा गाड़ियां उनके काफिले में है. उसमें दो लैंड क्रुजर है. साथ में फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की गाड़ियां चल रही हैं. सौ से ज्यादा कमांडो चल रहे हैं. कैसी आम आदमी है. ये कैसी विपश्यना और शांति जिसमें 100 गनमैन चाहिए. 50 गाड़ियों का काफिला है.”

3 भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज सिरसा दौरे पर है। इसी कड़ी में जगदीप धनखड़ हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां जगदीप धनखड़ का भव्य स्वागत किया गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज माता हरकी देवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और JCD विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए सिरसा पहुंचे है।

4 जम्मू-कश्मीर के बारामूला से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि यहां के ओल्ड टाउन पुलिस स्टेशन पर मंगलवार- बुधवार की रात ग्रेनेड अटैक हुआ। इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और इलाके में तथा उसके आसपास तलाशी अभियान जारी है। वहीं ब्लास्ट की वजह से आसपास के लोगों में डर का माहौल है।

5 जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बजट सत्र 2025 में पीडीपी विधायक वहीद पारा ने जम्मू-कश्मीर के नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र पर खनन और बड़े पैमाने पर विकास के विनाशकारी प्रभाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में खनन करने वाला एक बहुत बड़ा माफिया है। इस खनन और बड़े पैमाने पर विकास के कारण जम्मू-कश्मीर में, विशेष रूप से कश्मीर क्षेत्र में, जो एक नाजुक पारिस्थितिकी है, पारिस्थितिक विनाश हो रहा है. हमने जम्मू-कश्मीर में चल रही सभी परियोजनाओं के पर्यावरणीय प्रभाव पर पर्यावरण मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है।

6 आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के रिश्तेदार की कार झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार के आगे का हिस्सा बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सीएम के चचेरे भाई रेंद बाबू नायडू एक पूर्व विधायक व उनकी पत्नी भी सवार थे। दुघर्टना के बाद चीख-पुकार मच गई।

7 भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आम आदमी पार्टी सरकार के स्वास्थ्य मॉडल को लेकर आप पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य में कोई दिलचस्पी नहीं है। आप सरकार को दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य में कोई दिलचस्पी नहीं है. अगर लोगों को कोविड के दौरान ये चिकित्सा सुविधाएँ मिलतीं, तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे सकते थे। शायद इसीलिए आप ने लोगों को ये सुविधाएँ देने के बजाय इन्हें बर्बाद होने दिया।”

8 आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये की सहायता राशि देने की योजना को लेकर बीजेपी सरकार को घेर लिया है। इसी कड़ी में दिल्ली में आप नेता ऋतुराज झा और अन्य आप स्वयंसेवकों ने आईटीओ फ्लाईओवर पर बैनर लगाया, जिसमें महिला समृद्धि योजना की तिथि दर्शाई गई है।

9 मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से जल्द ही 2,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य सचिवालय में आयोग के कामकाज की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने बैठक में अनुमोदित 6 पोस्ट कोड के 660 पदों के परिणामों को शीघ्र घोषित करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों के 2,000 से अधिक जिन पदों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने को कहा है।

10 बिहार में होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। दानापुर से जबलपुर रानीकमलापति एवं कोटा और पटना-जालना के मध्य होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के चलने से टिकट की मारामारी कम हो जाएगी। बता दें कि दिल्ली से आने वाली अधिकांश ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है।

 

Related Articles

Back to top button