03 बजे तक की बड़ी खबरें

1- पंजाब सरकार ने आंदोलन कर रहे किसानों पर कार्रवाई करते हुए शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली करा लिया था। साथ ही कई किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई नेताओं को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। अब हाई कोर्ट ने किसान नेताओं की गिरफ्तार को लेकर पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है।
2 इन दिनों दिल्ली में भाजपा सरकार है ऐसे में दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने त्रिनगर विधानसभा का दौरा किया और वहां जल बोर्ड के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गलियों में उतरें, अपने पैरों को गंदा करें और जनता को उनकी समस्याओं का समाधान दें. प्रवेश वर्मा ने कहा कि अधिकारी केवल दफ्तरों में बैठकर समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते, बल्कि उन्हें जमीन पर उतरकर जनता की परेशानियों को समझना होगा.
3 तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज यानी की चेन्नई में परिसीमन पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें कई राज्यों के नेता शामिल होंगे। इसी कड़ी में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा बुलाई गई बैठक से पहले चेन्नई के मरीना बीच पर डीएमके समर्थकों की तरफ से रेत की कलाकृति बनाई गई।
4 जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने राजभवन में आयोजित पर्पल फेस्ट 2025 में भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए जागरूकता, समावेशन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। इस दौरान मनोज सिन्हा ने पर्पल फेस्ट को संबोधित किया। अपने संबोधन में उपराज्यपाल ने दिव्यांगजनों की दृढ़ता और प्रतिभा की सराहना की।
5 अमृतसर के बस स्टैंड में सुजानपुर हिमाचल प्रदेश से आई बस के शीशे तोड़कर उस पर खालिस्तान (Khalistan Slogan on Himachal Pradesh Bus) लिख दिया गया। बस के ड्राइवर सुरेश कुमार ने इसकी सूचना रोडवेज के जीएम को दी। इसके बाद खालिस्तान के नारों को साफ किया गया। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।
6 राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग मार्केट में एक फुटवियर शोरूम में आग लग गई. आग की सूचना मिलने के तत्काल बाद दिल्ली फायर सेवा विभाग की 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इस हादसे में अभी तक किसी के हताहात होने की सूचना नहीं है. आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है.
7केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में कहा कि हिमाचल सरकार ने रेल परियोजनाओं के लिए अपना शेयर नहीं दिया है जिससे प्रगति प्रभावित हो रही है। भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी और चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन परियोजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं लेकिन हिमाचल सरकार पर बकाया राशि है। हिमाचल ने अब तक 217.75 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं और शेष 145.75 करोड़ रुपये की राशि अभी भी बकाया है।
8 इन दिनों महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई चल रहा है वहीं इसी बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी कोई मुस्लिम भाइयों और बहनों को डराया या सांप्रदायिक विवाद पैदा करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अजित पवार ने कहा कि सारे त्योहार हमें साथ रहना सिखाते हैं। हमारी असली ताकत एकता में है।
9 बिहर विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा सातवें आसमान पर नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। वहीं इसी बीच बिहार में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गई है। दरअसल राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर विपक्ष सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। विपक्ष ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं अब पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के बाहर नीतीश कुमार का एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में लिखा है ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’.
10 न्यायमूर्ति हरीश टंडन को उड़ीसा उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है। न्यायमूर्ति टंडन वर्तमान में कोलकाता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश हैं। वह 19 जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले मुख्य न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की जगह लेंगे। जस्टिस अरिंदम सिन्हा वर्तमान में उड़ीसा हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश हैं।