03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली सहित देश भर में मां दुर्गा की आराधना यानी चैत्र नवरात्रि व हिंदू नववर्ष का पर्व शुरू हो गया है. आज से अगले 9 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना से पूरा गुंजायमान रहेगा. दिल्ली के लोग सुबह से ही मंदिरों में या अपने-अपने घरों में पूजा की तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.
2 बीते दिनों चर्चा में आये जस्टिस यशवंत वर्मा से जुड़े कैश मामले में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने कहा कि अभी मामले की जांच पूरी नहीं हुई है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक किसी भी जिम्मेदार नागरिक को कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जब तक कोई व्यक्ति दोषी नहीं पाया जाता है तब तक उसे निर्दोष माना जाता है।
3 औरंगजेब पर छिड़ी बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। अब इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने वीर योद्धा राणा सांगा को गद्दार बताकर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने संभल में सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ ईद के बाद मुस्लिम सांसदों के साथ धरना देने का ऐलान किया है। मौलाना ने सरकार पर मुसलमानों के खिलाफ होने का आरोप लगाया है। मौलाना ने वीर योद्धा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी कर दी कि वह देश के गद्दार थे। मौलाना ने वीर सावरकर के लिए कहा कि वह अंग्रेजों से 60 रुपये वजीफा लेकर देश को बेच रहे थे।
4 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा में हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाई। सीएम सैनी के साथ हजारों लोग मैराथन में शामिल हुए। मैराथन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा, “मैराथन शुरू करने से पहले मैं आप सभी से नवरात्रि के पहले दिन एक संकल्प लेने का अनुरोध करता हूं। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं। हम शपथ लेंगे, मेरे बाद दोहराएंगे… मैं अपने पूरे जीवन में नशा नहीं करूंगा।”
5 वक़्फ़ बिल को लेकर सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “वक्फ बोर्ड पर एक कमेटी बनाई गई थी, जिसमें भाजपा के नेता और सांसद को छोड़कर बाकी कोई भी इससे संतुष्ट नहीं था। उसमें कुछ बदलाव किए गए थे। मेरा सवाल है कि अगर आपको दूसरे पक्षों की सुनवाई ही नहीं करनी थी, तो आपने कमेटी क्यों बनाई?
6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया और इस दौरान आज से शुरू हो रहे चेत्र नवरात्र को लेकर सभी लोगों को शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने चेत्र नवरात्र के पहले दिन को बेहद पावन दिन बताया है। पीएम मोदी ने गुड़ी पाड़वा और उगादी पर्व की भी लोगों को बधाई।
7 ईद के मौके पर मुसलमानों को साधने में जुटी मोदी सरकार मुस्लिम समुदाय के करीब 40 लाख परिवारों को ईदी दे रही है. ईदी के तौर पर लोगों के घर-घर तक ‘सौगात-ए-मोदी’ किट पहुंचाई जा रही है. आज हिन्दू नव वर्ष का पर्व भी है. इसपर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा हर जगह शोभा यात्रा निकल रही है. कल ईद है. पीएम मोदी ने लगभग 40 लाख मुस्लिम भाइयों को ईद की सौगात उनके घर-घर तक पहुंचाई है. अपने कार्यकर्ताओं को काम दिया है कि मस्जिदों में जाओ और मुस्लिम मोहल्लों में जाओ, उनको गले लगाओ.”
8 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल एक कार में भीषण धमाके के बाद आग लग गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा बलों ने आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। घटना सेंट्रल मॉस्को की बताई जा रही है। जिस कार में आग लगी है उसका नाम ऑरस लिमोसिन है। इस कार का निर्माण रूस में होता है।
9 कठुआ जिले में हुए आतंकियों से मुठभेड़ के बाद बनी क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अंधेरा होते ही घरों में कैद हो रहे हैं। दो दशक पहले के बुरे दिनों की यादें ताजा हो गई हैं। आतंकी पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ आकर खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
10 राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ कोटा में रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का उद्घाटन किया और नौकरी के इच्छुक 7,800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. राज्यभर के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने व्यक्तिगत और ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अवसर पर आज कोटा में माननीय लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में सहभागिता कर उपस्थित जनों को संबोधित किया।