ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: ओडिशा में आज (30 March) एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। कटक के निर्गुंडी के पास कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना पूर्वी तट रेलवे के खुरदा मंडल में हुई। लेकिन इस हादसे में अभी तक किसी की जान नहीं गई। ट्रेन संख्या12551 कामाख्या एक्सप्रेस कटक स्टेशन छोड़ने के बाद मंगोली स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके बाद यात्रियों के बीच हाहाकार मच गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास डीरेल हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और मेडिकल की टीमें भेज दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की B9 से B14 तक की बोगियां पटरी से उतर गई हैं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।
यात्रियों के बीच मचा हाहाकार
ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा का कहना है कि कामाख्या एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘अभी तक हमें जानकारी मिली है कि 11 एसी डिब्बे पटरी से उतरे हैं. कोई भी घायल नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं। दुर्घटना राहत ट्रेन, आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं। डीआरएम खुर्दा रोड, जीएम/ईसीओआर और अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा- जांच के बाद हमें पटरी से उतरने का कारण पता चलेगा। हमारी पहली प्राथमिकता मार्ग पर प्रतीक्षा कर रही ट्रेनों को डायवर्ट करना और बहाली का काम शुरू करना है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की एक टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया।
- दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन को भी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
- रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर – 8991124238 जारी किया है।
- रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हादसे के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
- इसके अलावा उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उनके गंतव्य तक पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।