03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री ममता पर निशाना साधा है। उन्होंने कि बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें राज्य से भागने पर मजबूर किया जा रहा है। गिरिराज सिंह ने हिंदुओं और मुस्लिमों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही और कहा कि राज्य सरकार के सामने ये सब हो रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

2 महाराष्ट्र में मराठी बनाम गैर-मराठी विवाद को लेकर सियासा पारा हाई है वहीं इसी बीच राज ठाकरे के बाद अब उनके बेटे अमित ठाकरे भी मराठी भाषा के समर्थन में सामने आए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर महाराष्ट्र के सभी स्कूलों और कॉलेजों के नाम मराठी भाषा में मुख्यद्वार पर अनिवार्य रूप से लिखने की मांग की है.

3 डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह इन दिनों पैरोल पर बाहर हैं इसी बीच उसने पुराने डेरे में सत्संग किया। उसने गुरु शाह मस्ताना की गुफा में माथा टेका और अनुयायियों को परमार्थ करने की सलाह दी। गुरमीत ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और बताया कि उसे दसवीं कक्षा में अंग्रेजी में 95 अंक मिले थे। इस दौरान उसने सफाई अभियान चलाने की बात भी कही।

4 वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ भड़की हिंसा पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल के अधिकारियों को केंद्र से मदद मांगने की सलाह दी है। इसके अलावा अधिकारी ने कहा कि मुर्शिदाबाद दक्षिण और उत्तर 24 परगना हुगली मालदा बीरभूम जिलों के कई पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में अनुच्छेद 355 लागू करने की जरूरत है।

5- 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद चिदंबरम ने कहा, “मैंने पहले ही राणा के प्रत्यर्पण का स्वागत किया है…, यह प्रक्रिया 2009 में शुरू हुई थी और फिर 2011 में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों द्वारा राणा की पहचान किए जाने के बाद इसमें तेजी आई… वास्तव में भारत को प्रत्यर्पित करने में लगभग 13-14 साल का लंबा समय लगा है। मैं लंबी और कठिन लड़ाई के बाद राणा को सफलतापूर्वक भारत वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों और एनआईए की सराहना करता हूं.

6 पंजाब में कांग्रेस का खेमा और मजबूत हुआ है। दरअसल पूर्व कांग्रेस विधायक और यूथ नेता दलबीर गोल्डी की पंजाब कांग्रेस में फिर से वापसी हो गई है। इसको लेकर पिछले कई दिनों से प्रयास हो रहे थे लेकिन विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग एकमत नहीं थे। हालांकि आज दलबीर गोल्डी ने कांग्रेस में फिर से वापसी कर ली है।

7 बिहार में इंडिया गठबंधन में सीएम फेस को लेकर आपसी तकरार जारी है। राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव को लेकर कांग्रेस भी दो धड़ों में बंटी नजर आ रही है. इसी बीच कांग्रेस राज्यसभा सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं. इसमें किसी को कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए. 2020 विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी थे और इस बार भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं.

8 दिल्ली में अब भाजपा की सरकार है। वहीं गर्मियों के चलते पावर कट भी बढ़ रहा है जिसे लेकर आप भाजपा पर हमलावर है। वहीं इस मामले को लेकर आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने रेखा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने 2 महीनों में ही दिल्ली का क्या हाल कर दिया? केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष के एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा, “केवल दो महीनों में इन्होंने दिल्ली का क्या हाल कर दिया?”

9 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। दरअसल बिहार के भोजपुर जिले में मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1225 बेरोजगार युवाओं को चुना गया है। इन्हें दो लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी ताकि वे अपना रोजगार शुरू कर सकें। रेडिमेंट्स गारमेंट्स और आईटी जैसे क्षेत्रों में सबसे अधिक चयन हुए हैं। यह योजना पलायन रोकने और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने में सहायक होगी।

10 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने डीएमके की उप महासचिव और सांसद कनिमोझी करुणानिधि पर भाजपा-एआईएडीएमके गठबंधन पर उनकी टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और कहा कि लोग डीएमके को कभी माफ नहीं करेंगे क्योंकि वे जानते हैं कि वे सरासर अवसरवादिता के कारण कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रहे हैं।“कनिमोझी को बताना चाहिए कि डीएमके इतना पाखंडी, सिद्धांतहीन और दोहरा चरित्र क्यों अपना रही है.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button