03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 आज देश भर में अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है। ऐसे में संसद भवन में अंबेडकर जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पीएम मोदी, सोनिया गांधी समेत कई नेता शामिल हुए. लेकिन इस दौरान सभी का ध्यान खींचा एक तस्वीर ने दरअसल राहुल गांधी और CM रेखा गुप्ता एक साथ बैठी दिखाई दीं. बता दें कि संसद भवन परिसर में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान संसद भवन परिसर में राहुल गांधी और सीएम रेखा गुप्ता एक साथ दिखाई दिए. सीएम रेखा गुप्ता ने राहुल गांधी का अभिवादन किया. राहुल गांधी ने भी इसका जवाब दिया. इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई.
2 बिहार में चुनावी प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। इसी बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के एक बयान से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। ऐसे में अब इसी कड़ी में RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी में कौन नहीं सीएम बनेगा, यह तो बता दो, क्यों आप लोग झगड़ा लगवा रहे हैं, दो दिन बाद दूसरा नाम आ जाएगा, यह लोग आपस में नूरा-कुश्ती करते रहेंगे, इस एनडीए की खटारा गाड़ी पर बिहार की जनता सवार नहीं होने जा रही है.
3 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में अवैध मदरसों को लेकर एक्शन मोड में हैं। उनके निर्देश पर अब तक 170 से अधिक अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं। ये मदरसे या तो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे या उनकी गतिविधियां संदिग्ध थीं। इन मदरसों की जांच के लिए राज्य सरकार ने विशेष सर्वे टीमें गठित की हैं। जिनकी रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।
4 हरियाणा के हिसार में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों दलितों और मुस्लिम समाज का भला नहीं किया। कांग्रेस ने वक्फ कानून में बदलाव कर संविधान का उल्लंघन किया।
5 भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को बेल्जियम में भले ही पकड़ लिया गया हो। मगर उसके वकील का कहना है मेहुल को भारत लाना आसान नहीं है। प्रत्यर्पण संधि के मुताबिक व्यक्ति को पहले गिरफ्तार करना जरूरी होता है। इस मामले में भी वही हुआ है। वकील ने कहा कि अपील दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। याचिका में खराब स्वास्थ्य को मुख्य आधार बनाया जाएगा।
6 अपने बयानों को लेरक अक्सर चर्चा में रहने वाले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल मोहन भागवत ने हिंदुओं से समाज के लिए योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब हिंदू आपसी मतभेदों में उलझे थे तब विदेशी आक्रांताओं ने भारत को लूटा और पीटा। संघ प्रमुख ने केशव भवन का उद्घाटन किया और डॉ. आंबेडकर सभागार का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जो खुद को हिंदू कहते हैं उनसे पूछा जाएगा कि समाज के लिए क्या किया।
7 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिसंबर 2026 तक राज्य के लगभग 80 प्रतिशत किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी. फडणवीस ने वर्धा जिले के आर्वी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने किसानों को 12 घंटे दिन में बिजली देने का वादा किया है और मुख्यमंत्री सौर कृषि योजना शुरू की है, जिसके तहत 16000 मेगावाट बिजली उत्पादन करने के लिए काम हो रहा है.
8 पंजाब के विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल मोहाली के स्टेट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। बाजवा ने एक निजी चैनल में इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं जबकि 32 बाकी हैं।
9 डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य नेताओं ने नई दिल्ली में संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।
10 मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंबा जिले के पांगी प्रवास के दौरान करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणा की। इनमें स्कूल अस्पताल मार्केट यार्ड और बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण शामिल है। किलाड़ में मिनी सचिवालय और बस स्टैंड का भी उद्घाटन किया जाएगा जिससे क्षेत्र का विकास होगा। सीएम सुक्खू चंबा की जनता को करोड़ों की सौगात देंगे।