03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 राजधानी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों में फीस की बढ़ोतरी को लेकर आप और भाजपा में जमकर तनातनी चल रही है। इसी बीच आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा मंत्री आशीष ने एक कई ऐसी बातें कहीं है जो बिल्कुल झूठ है. उन्होंने हाईकोर्ट की कार्यवाही को भी अपनी मर्जी के मुताबिक तोड़ मरोड़ कर मीडिया के सामने पेश किया. यह अदालत की अवमानना और अपराध है. सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ”शिक्षा मंत्री ने आशीष सूद ने कहा है कि बीजेपी सरकार दिल्ली के 650 प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट कर चुकी है. यह संभव ही नहीं है.

2 वक़्फ़ विधेयक को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा भले ही शांत हो गई हो लेकिन इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। इस हिंसा के बाद से भाजपा नेता लगातार सीएम ममता पर बरस रहे हैं। वहीं इसी बीच बीजेपी नेता और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवती ने हिंसा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, मैं केंद्रीय गृह मंत्री से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की अपील करता हूं. बंगाल में अगला चुनाव सेना की मौजूदगी में कराया जाए. हम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम राज्य में दंगे नहीं चाहते हैं.

3 यूनेस्को ने भगवद गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र को मेमोरी ऑफ वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया है। यह भारत की सांस्कृतिक विरासत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत के लिए गर्व का क्षण बताया है। भगवद गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को की ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड’ रजिस्टर में शामिल किए जाने पर पीएम मोदी ने खुशी जताते हुए एक्स हैंडल पर लिखा की ‘दुनिया भर में हर भारतीय के लिए यह गर्व का क्षण है!

4 बीजेपी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने टीएमसी सांसदों की भाषा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें संसद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने वक्फ बिल पर टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी की टिप्पणियों को लेकर कहा कि बिल पूरी संसदीय प्रक्रिया के तहत पास हुआ है और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अब यह देश का कानून है। खंडेलवाल ने बनर्जी पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया, कहा—बंगाल की स्थिति और ममता सरकार पर वे चुप हैं।

5 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई है वहीं इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बिहार की राजनीति में अहम भूमिका निभाने की इच्छा जाहिर की है. चिराग ने हालिया बयान में कहा कि वे ज्यादा समय केंद्र की राजनीति में नहीं रहना चाहते, उनको बिहार बुला रहा है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान का बयान कई मायनों में अहम माना जा रहा है. क्या चिराग बिहार चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले हैं?

6 शुभ चिथिराई मूलम दिवस तमिलनाडु में मनाया जाता है। ये तमिलनाडु में हिंदूओं का प्रमुख त्योहार है। इसी कड़ी में तिरुचिरापल्ली में शुभ चिथिराई मूलम दिवस पर तमिलनाडु की सबसे ऊंची 37 फुट की हनुमान जी की प्रतिमा का अभिषेक किया गया। इस दौरान हनुमान जी की पूजा- अर्चना की गई। ये तस्वीरें तिरुचिरापल्ली की हैं, जहां सबसे ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा का अभिषेक किया गया है।

7 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नासिक दंगों पर कहा कि यह बहुत ही सुनियोजित प्रयास था। नासिक दंगों में शामिल लोगों ने जानबूझकर सारे दृश्य रचे, इसलिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। और महाराष्ट्र के स्कूलों में हिंदी को तीसरी भाषा के तौर पर शामिल किए जाने पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मराठी भाषा अनिवार्य है, सभी को इसे सीखना चाहिए। अगर आप दूसरी भाषाएं सीखना चाहते हैं, तो आप सीख सकते हैं।

8 मुर्शिदाबाद हिंसा के कुछ दिनों बाद, NCW सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा, “कुछ महिलाओं ने अपने पति खो दिए, कुछ ने अपने बेटे को खो दिया। लोगों को उनके घरों से घसीट कर निकाला गया और उनकी हत्या कर दी गई। यह भयानक है। मुझे नहीं पता कि पश्चिम बंगाल में ऐसी घटनाएं पहले कभी हुई हैं या नहीं। हमने यह सब पहली बार देखा है। यह अस्वीकार्य है। सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

9 दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके के शक्ति विहार में शनिवार को तड़के 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. इस घटना को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ऐसे में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरने की घटना में 6 लोगों की मौत पर गंभीर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन व्यथित है. उन्होंने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. ताकि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

10 बिहार के बेतिया जिले में अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिए एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने नौ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है जिसमें थाना अध्यक्ष भी शामिल हैं। उन्हें 24 घंटे के भीतर नए स्थानों पर कार्यभार संभालने का आदेश दिया गया है। इससे पहले भोजपुर एसपी राज ने भी तीन थानों में नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति की है।

Related Articles

Back to top button