03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 जातिगत जनगणना को लेकर राजनेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार की 2026 की जनगणना के साथ जातिगत जनगणना कराने की घोषणा को सामाजिक न्याय की दिशा में एक क्रांतिकारी और ऐतिहासिक कदम करार देते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की दूरदर्शिता, अथक संघर्ष और जनहित के प्रति उनकी अडिग प्रतिबद्धता की जोरदार प्रशंसा की है.

2 पंजाब और हरियाणा के बीच पानी का मसला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच पंजाब में पानी के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने अहम बैठक बुलाई. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पानी के मसले पर फिर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “हरियाणा ने अपने कोटे का पानी इस्तेमाल कर लिया है. यह 21 मई से 21 मई तक चलता है. उन्होंने मार्च तक ही अपना पानी इस्तेमाल कर लिया है. अब वे अतिरिक्त पानी मांग रहे हैं, जो हमारे पास नहीं है।

3 बंगाल के राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस ने राज्य के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दे दी। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने दिसंबर में चटर्जी को जमानत देने से इनकार कर दिया था।

4 हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि अटल सुपर स्पेशिलिटी संस्थान अस्पताल चमियाणा और डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में जल्द ही रोबोटिक सर्जरी शुरू की जाएगी। इसके अलावा चमियाणा और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अत्याधुनिक एमआरआई मशीनें भी लगाई जाएंगी।

5 जमीयत उलेमा-ए-हिंद का दो दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन 3-4 मई को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है….. दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में कई मुद्दों को शामिल किया गया है….. कमेटी के मेंबर जो देश भर से शामिल होंगे….. वे इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे….. यह सम्मेलन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी की अध्यक्षता में आयोजित होगा…… प्रतिनिधि सम्मेलन में वक्फ क़ानून, पहलगाम आतंकी हमला, देश में बढ़ती नफरत….. और संविधान की रक्षा समेत अन्य अहम मुद्दे एजेंडे में शामिल है….

6 सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली एक नई याचिका पर विचार करने को लेकर अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने एक बार फिर कहा है कि अब वो किसी भी नई याचिका पर विचार नहीं करेगा। वहीं आपको बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने कहा था कि वो 70 से ज्यादा याचिकाओं में से केवल पांच पर सुनवाई करेगी।

7 सिंधु जल समझौते को लेकर पाकिस्तान का राजनीतिक तापमान चरम पर है…… इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने भारत…… और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ बयानबाज़ी करते हुए युद्ध की धमकी दे डाली है…… और उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार सिंधु समझौता तोड़ती है….. तो हम नदी में खून बहा देंगे…… पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन मजबूरी में पीछे नहीं हटेगा…

8 हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार होम स्टे नीति में बदलाव करने जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि होम स्टे ड्राफ्ट को संचालकों के लिए आसान बनाया जाए। पंजीकरण और नवीनीकरण शुल्क को कम किया जाएगा साथ ही कमरों के आकार में भी ढील दी जाएगी। संशोधित होम स्टे ड्राफ्ट 2025 को जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

9 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राजेंताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी दलों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। इसी को मद्देनजर रखते हुए AIMIM प्रमुख ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर आज बिहार में रहेंगे. एआईएमआईएम प्रवक्ता आदिल हसन ने बताया कि प्रदेश इकाई की तरफ से करीब 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव असदुद्दीन ओवैसी को दिया गया है. अब कितनी सीटों पर लड़ना है इस पर अंतिम निर्णय वही लेंगे.

10 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा जिले के आइलैंड ईको पर्यटन जोन चारखेड़ा में निर्मित 5 टूरिज्म हट का उद्घाटन किया. उन्होंने पक्षियों के लिए निर्मित सकोरों में जल भी भरा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि चारखेड़ा में पर्यटन विस्तार के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button