05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सीओ जियाउल हक के हत्याकांड मामले में दोषियों पर आज सजा तय होगी। आज होने वाली सजा को लेकर कचहरी परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई है। न्यायालय ने सभी दस आरोपियों को दोषी ठहराते हुए न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेजने का आदेश दिया था। कोर्ट ने सभी आरोपियो को नौ अक्टूबर को सजा सुनाने के लिए जेल से तलब किया था।

2 समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये छह सीटों पर आज अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. उपचुनाव की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. सपा द्वारा अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर सूची पोस्ट की गयी. अब इन नामों को लेकर सपा ने फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है. मुस्तफा सिद्दीकी पहले भी विधायक रह चुके हैं. वह तीन बार अलग-अलग सीट से विधायक रहे हैं.

3 लखनऊ में ग्रेट ईस्टर्न कंपनी के वेयर हाउस में भीषण आग लग गई। 4 फायर स्टेशन की 14 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। गाड़ियां 50 से ज्यादा चक्कर लगा चुकी हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। धुंआ अधिक होने के कारण फायर फाइटर्स को आग बुझाने में परेशानी हो रही है। दरअसल, वेयर हाउस में वाशिंग मशीन, फ्रिज समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान रखे हैं। इन सामानों के कंप्रेशर फटने से तेज धमाके हो रहे हैं।

4 उत्तर प्रदेश में 2007 से 2012 की बीएसपी सरकार में हुए कथित स्मारक घोटाले को लेकर ईडी ने पूर्व आईएएस ऑफिसर मोहिंदर सिंह और रामबोध मौर्य को पूछताछ के लिए तलब किया है. ईडी ने 14 अरब रुपये के स्मारक घोटाले के लिए इन दोनों के अलावा उत्तर प्रदेश राज्य की निर्माण निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक सीपी सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है.

5 बरेली जिले में डिजिटल व्यवस्था, कम कमीशन और लाभार्थियों के आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच अब कोटेदार लाइसेंस सरेंडर कर रहे हैं। दो माह में 27 लाइसेंस सरेंडर हो चुके हैं। वहीं, कई कोटेदार अस्वस्थ होने का हवाला देकर दुकान के संचालन में असमर्थता जता रहे हैं। पूर्ति विभाग के मुताबिक जिले में करीब 18 सौ कोटेदार हैं। इनमें से शहरी क्षेत्र के 15 तो ग्रामीण क्षेत्र के 12 कोटेदारों ने लाइसेंस सरेंडर किए हैं। बीते दो माह में 27 लाइसेंस सरेंडर होने से अफसर भी हैरान हैं।

6 यूपी के लखीमपुर खीरी में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव को विवाद हो गया. इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद विधायक का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि योगेश वर्मा ने कहा कि वकील ने उनके गिरेबान पर हाथ डाला है. इसका खामियाजा उसे उठाना पड़ेगा.

7 ज्ञानवापी से संबंधित एक अर्जी की सुनवाई एक बार फिर टल गई। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से अदालत में स्थगन प्रार्थना पत्र देकर कहा गया कि उनके अधिवक्ता तैयारी नहीं कर सके हैं। लिहाजा, सुनवाई टाल दी जाए। इस पर वादी के अधिवक्ता नित्यानंद राय और देशरत्न श्रीवास्तव ने आपत्ति दर्ज कराई। इसे लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन ने मसाजिद कमेटी पर 300 रुपये का हर्जाना लगाया। मामले में अगली सुनवाई के लिए 15 अक्तूबर की तिथि नियत की गई है।

8 जौनपुर की 1736 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को गति देने के लिए 175 पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई है। एक वर्ष पहले बेहतर विकल्प मिलने के बाद 175 पंचायत सहायकों ने इस्तीफा दे दिया था। अब शासन स्तर पर बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही सभी को तैनात किया जाएगा। इस कदम से ग्रामीणों को होने वाली परेशानी कम होगी।

9 राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में परिवादी विजय मिश्र का बयान दर्ज किया गया। बचाव पक्ष ने जिरह भी शुरू कर दी है। विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने बाकी बची जिरह के लिए 17 अक्टूबर की तिथि नियत की है। इस केस में राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने 2018 में अमित शाह को हत्यारा कहा था।

10 यूपी में लगातार बुलडोजर एक्शन जारी है। वहीं इसी बीच फिरोजाबाद में दो अवैध कालोनियों पर विकास प्राधिकारण का बुलडोजर चला तो खलबली मची रही। कुतकपुर चनौरा बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग की जा रही थी। बुलडोजर चलने के दौरान प्रभारी सचिव सहित विभागीय अधिकारी मौके पर डेरा जमाए रहे। 12 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। सभी अवैध कॉलोनी बसानों वालों को चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button