05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 इस बार योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दीपावली का गिफ्ट दिया है. डीए बढ़ाने के साथ ही सरकार की ओर से कर्मचारियों को वेतन और बोनस दिया जा रहा है. योगी सरकार के इस फैसले को लेकर कर्मचारी संगठन ने सराहा है. आज सरकारी कर्मचारियों को वेतन और पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा. इस संबंध में आदेश पहले ही जारी हो चुका है.

2 उपचुनाव से पहले भाजपा सरकार लगातार चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरठ में ईएसआई हॉस्पिटल का वर्चुअल शिलान्यास किया. मेरठ के लिए इसे बड़ी सौगात माना जा रहा है. इस हॉस्पिटल के निर्माण के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे थे और आखिरकार उन प्रयासों को सफलता मिल ही गई. इसका निर्माण भी जल्द से जल्द पूरा करने की तैयारी है. कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

3 माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद और अली अहमद के ऊपर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और फिरौती के लिए अपहरण करने के मामले में कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है. जिला सत्र न्यायालय में अतीक अहमद के परिवार से जुड़े 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और अपहरण करने के मामले की आज सुनवाई हुई.

4 योगी सरकार की ओर से 1 नवंबर को भी दीवाली का अवकाश घोषित कर दिया गया है. इस संबंध में योगी सरकार की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है. इस छुट्टी के बदले कर्मचारियों को महीने के दूसरे शनिवार को काम करना पड़ेगा.

5 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दीवाली गिफ्ट दिया है। जल निगम भर्ती घोटाला सामने आने के बाद निकाले गए जूनियर इंजीनियर व क्लर्कों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने सीएफएसएल जांच रिपोर्ट में दागी पाए गए 169 को छोड़कर शेष चयनित अभ्यर्थियों की सेवा बहाल करने का आदेश दिया है। इसमें अयोध्या में कार्यरत 21 कर्मचारी भी शामिल हैं।

6 सेवानिवृत्त आईपीएस सुबेश कुमार सिंह का मंगलवार देर रात निधन हो गया। उप्र. कैडर 1984 बैच के 68 वर्षीय आईपीएस सुबेश कुमार लंबे समय से कैंसर बीमारी से पीड़ित थे। बुधवार को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार वाराणसी में किया जाएगा। निधन की सूचना पाकर उनके साथियों, शुभचिंतकों में शोक की लहर है।

7 दिवाली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में सरकारी अस्पतालों में 31 अक्टूबर दिवाली के दिन ओपीडी का संचालन 12 बजे तक होगा। चिकित्सा संस्थानों में अवकाश रहेगा। अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों की इमरजेंसी 24 घंटे संचालित रहेगी।

8 राम की नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जाना है। दीपोत्सव की तैयारी जोरो शोरों से चल रही है। इस बार अयोध्या में दीपावली का पर्व एक विशेष अंदाज़ में मनाया जा रहा है, क्योंकि यह पहली बार है जब रामलला अपने भव्य मंदिर में दीपावली मना रहे हैं। अयोध्या में दीपोत्सव देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे है। दीपोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। लोग मंदिर के आगे तस्वीर लेते हुए नजर आ रहे हैं ।

9 उत्तर प्रदेश में इन दिनों उपचुनाव के लोकर गहमागहमी चल रही है। इसी बीच यहां पोस्टर वार शुरू है। एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ का मथुरा में दिया बयान ‘कटेंगे तो बटेंगे’ वायरल हो रहा है। इसको संघ का भी समर्थन प्राप्त हुआ। अब इसके जवाब में सपा की तरफ से पोस्टर लगाया गया है। इसमें लिखा गया है किया ‘न कटेंगे न बटेंगे, पीडीए संग रहेंगे’। यह पोस्टर राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में लगाया गया है।

10 उत्तर प्रदेश के जनपद संभल एक अजीब मामला सामने आया है. दरअसल जनपद संभल के बहजोई ईओ साहब ने कुत्ता खो जाने पर कुत्ते की तलाश में एनाउंसमेंट करा कर कुत्ते को वापस लाने वाले को दो हजार इनाम देने का ऐलान किया है. ईओ साहब के टामी की गुमशुदगी और उसकी लाउडस्पीकर से तलाश की अनोखी कोशिश चर्चाओं में है.

 

Related Articles

Back to top button