05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संविधान दिवस पर कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण दिन है। 26 नवम्बर संविधान दिवस के रूप में मनाने का कार्यक्रम उस समय शुरू नहीं हुआ जब देश में कांग्रेस की सरकार थी, जब नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तब यह शुरू हुआ है।

2 नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने संभल की घटना को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। सपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और वह चाहती है कि उत्तर भारत में सांप्रदायिक तनाव बना रहे। उन्होंने कहा कि हम विधानसभा में संभल के साथ ही बहराइच मामले पर भी सरकार को बेनकाब करेंगे।

3 संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत के बाद राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना पर पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की। राहुल गांधी ने राज्य सरकार की पक्षपाती और असंवेदनशील कार्रवाई पर आलोचना करते हुए शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप कर न्याय की मांग की।

4 कानपुर की सीसामऊ सीट से चुनाव जीतने के बाद नसीम सोलंकी ने जेल में बंद अपने पति और सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से जेल में मुलाकात की। वहीं बता दें कि इरफान सोलंकी ने नसीम सोलंकी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कानपुर की जनता को धन्यवाद दिया. नासीम सोलंकी के साथ विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रूमी भी इरफान सोलंकी से मिलने मिलने महराजगंज जेल पहुंचे.

5 संविधान दिवस समारोह और संभल में पथराव की घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “मैं आपको संविधान दिवस की बधाई देना चाहता हूं। सच्चा जश्न तभी है जब आप संविधान के रास्ते पर चलें… ऐसे समय में जश्न मना रहे हैं जब इस तरह का जश्न मनाया जा रहा है।” संभल में सरकार ने जो काम किया है, उसने लोगों की जान ले ली है। दुख के साये में जश्न कैसे मनाया जा सकता है?..

6 उत्तर प्रदेश में विकास को लेकर योगी सरकार लगातार बड़े बड़े दावे करती नजर आ रही है। वहीं इसी बीच राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से डेनमार्क के राजदूत ने मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। वहीं आपको बता देइ कि इस दौरान व्यापारिक सहयोग बढ़ाने सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

7 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच खबर है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी बुधवार को संगम नगरी प्रयागराज जाएंगे. मुख्यमंत्री प्रयागराज में करीब साढ़े चार घंटे तक रहेंगे, जहां वह अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और जिले को कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.

8 चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए अब तक 69 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज करने के लिए हाल ही में 120 करोड़ रुपये की धनराशि और जारी की गई है। भूमि क्रय की स्वीकृत लागत 228 करोड़ रुपये आंकी गई है और इस मद में पूर्व में ही 100 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।

9 संभल में हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता फखरुल हसन चांद ने गहरा दुख व्यक्त किया और इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया, जिसमें 5 नौजवानों की जान चली गई। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना प्रशासन की नाकामी का परिणाम है। फखरुल हसन ने प्रशासन की कार्रवाई को विफल बताते हुए इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। उनका कहना था कि एसपी के नेता इस घटना के समय वहां मौजूद नहीं थे, फिर भी उनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

10 संभल घटना पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए होती है। योगी सरकार निष्पक्ष है। दंगा न हो ये सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है। तमाम ऐसे लोग थे जो भीड़ के बीच आए, हाथों में पत्थर थे। वे कौन लोग थे? निश्चित तौर पर ऐसे असामाजिक तत्व रहे होंगे जिनका लक्ष्य रहा होगा कि अशांति फैलाएं।

Related Articles

Back to top button