05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 विपक्ष राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए उच्च सदन को नोटिस दिया। इसी कड़ी में सपा नेता रामगोपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी। रामगोपाल यादव ने कहा कि ये लोग स्वीकार ही नहीं करेंगे क्योंकि पार्लियामेंट्री अफेयर मिनिस्टर ने कहा कि ये स्वीकार ही नहीं होगा।
2 कांग्रेस नेता, प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा स्थागित होने पर सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि मेरा ये आकलन है कि मौजूदा सरकार संविधान पर चर्चा नहीं होने देना चाहती। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाता हुं कि वो दलित विरोधी है।
3 कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने सुप्रीम कोर्ट से लोकतंत्र और चुनाव बचाने के लिए गुहार लगाते हुए कहा कि देश का लोकतंत्र, संविधान, चुनाव व्यवस्था और देश की संवैधानिक मूल्यों को बचाने के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ने की आवश्यता है। जिस तरीके से गतिविधियां हो रही हैं, उन सभी के सबूत को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेगें और सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगायेगें कि लोकतंत्र और चुनाव को बचाईये।
4 संसद के शीतकालीन सत्र में अडानी के मुद्दे को लेकर हो रहे हंगामे के बीच समाजवादी पार्टी की सांसद का बड़ा बयान सामने आया है. डिंपल के इस बयान से कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लग सकता है जो लगातार इस मुद्दे को लेकर संसद में हंगामा कर रही है और इस पर चर्चा की मांग कर रही है. डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान को लेकर सदन में होने वाली चर्चा में भी हिस्सा लेगी. वहीं उन्होंने अडानी के मुद्दे पर भी बड़ी बात कही है.
5 जौनपुर की अटाला मस्जिद को लेकर कानूनी लड़ाई जोरों पर है। ऐसे में आपको बता दें कि अटाला मस्जिद प्रकरण में अमीन की सुरक्षा के लिए बहस हुई। मामले में कोर्ट ने पुनः सुनवाई के लिए 16 दिसंबर की तिथि नियत की है। अब सबकी निगाहें इस तारीख पर लगी हैं। बताया जा रहा है कि इस दिन सर्वे का प्रारूप तय हो सकता है । बीते दिनों अमीन सर्वे के लिए पहुंचे जरूर थे लेकिन भारी विरोध के चलते सर्वे नहीं हुआ था जिसकी रिपोर्ट भी इन्होंने कोर्ट को दी है
6 जेल में बंद सपा नेता आजम खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल आजम खान के जेल से आये एक संदेश ने यूपी में मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करने वालो के बीच एक नये राजनितिक समीकरणों के अध्याय की शुरुआत की तरफ इशारा कर दिया है. वहीं सामने आई खबरों के मुताबिक आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद और आजम खान और उनके परिवार के बीच जो मुलाकाते हुई हैं उस से कयास लगाये जा रहे हैं की आजम खान और चंद्रशेखर आजाद 2027 में यूपी में मुस्लिम और दलित गठजोड़ की संभावनाएं देख रहे हैं.
7 स्वार में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की बैठक में दिल्ली आंदोलन के लिए तैयारी पर चर्चा हुई। किसानों ने शम्भू बॉर्डर पर आंसू गैस के इस्तेमाल और पुलिस प्रशासन के रवैये की निंदा की। एमएसपी गारंटी गन्ने के रेट बढ़ाने पुराने भुगतान भूमि अधिग्रहण नियम 2013 की बहाली और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बनी।
8 सुनील पाल के अपहरण के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। सुनील पाल की दो ऑडियो वायरल हुए हैं, जिसके बाद यह मामला अपहरण की बजाय पब्लिसिटी स्टंट के किया गया नाटक या कुछ और लग रहा है। वहीं इस मामले में बुधवार को उनकी पत्नी मेरठ के लालकुर्ती थाना पहुंची, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। इस दाैरान मीडिया से उन्होंने कोई बात नहीं की। कहा जा रहा है कि मेरठ पुलिस इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है।
9 आईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोमवार देर रात बरेली में सभी थानेदारों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में आईजी डॉ. राकेश सिंह ने थानेदारों से बेसिक पुलिसिंग के बारे में सवाल किए लेकिन अधिकांश थानेदार जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद आईजी और एसएसपी ने थानेदारों को 15 दिन का समय दिया और तैयारी करने को कहा।
10 सीतापुर जिले की सदर तहसील की टीम ने बुधवार को भी जीआईसी से सिटी स्टेशन रोड के बीच अवैध अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की। नायब तहसीलदार अतुल सेन के नेतृत्व में पहुंची राजस्व कर्मियों व पुलिस की संयुक्त टीम ने कब्जा हटवाना शुरू किया। वहीं इस दौरान कुछ लोग अपनी दुकान और अपना अतिक्रमण खुद हटाते नजर आए। कुछ लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ा।