05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है। इसे लेकर राजनेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच गाजीपुर से समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश में कई स्थानों पर मुसलमानों और कश्मीरी छात्रों को निशाना बनाए जाने की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि नफरत फैला रहे ‘सरकार समर्थित’ लोगों और आतंकवादियों की मानसिकता एक ही जैसी है.
2 जाति जनगणना के मुद्दे पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, अगर गांव की भाषा में कहूं तो विपक्ष चौंधिया गया है, वह चारों खाने चित हो गया है। जिनके पास सरकार में रहने का लंबा अनुभव था, वे आज बयानवीर बन गए हैं। राहुल गांधी इसके श्रेय लेने की बात कर रहे हैं, जबकि 10 वर्षों तक उनकी सरकार, मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में चली थी। अखिलेश यादव और आरजेडी ने उस समय कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया था, फिर भी पिछड़ों के लिए कुछ नहीं किया गया। अगर किसी ने वास्तव में पिछड़ों की भलाई के लिए काम किया है, तो वह हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं।
3 अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है और लोग मजदूरों को बधाइयाँ दे रहे हैं। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर देशभर के श्रमिकों और मजदूरों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में, जब सरकारों का ध्यान भी व्यापार और मुनाफे की तरफ ज्यादा है, तब श्रमिकों के महत्व को लगातार कम करके आँका जा रहा है. लेकिन इसी बीच श्रमिक वर्ग का शोषण हर स्तर पर जारी है, जिससे मज़दूर दिवस की आवश्यकता और भी बढ़ गई है.
4 उत्तर प्रदेश सरकार ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा सीओ संभल अनुज चौधरी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की पुनः जांच के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि ठाकुर ने चौधरी पर सेवा नियमावलियों के उल्लंघन बिना अधिकारिकता के बयानबाजी करने और पुलिसिंग में सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया था। इससे पहले एएसपी संभल की जांच में इन आरोपों के संबंध में कोई पुष्टिकारक साक्ष्य नहीं मिले थे।
5 राजधानी लखनऊ में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ के विमोचन कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम जानकीपुरम स्थित एकेटीयू में आयोजित हुआ। वहीं इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में महाकुंभ के बाद पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है जिसमें उपराष्ट्रपति का आगमन है। ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ पुस्तक राज्यपाल के जीवन पर आधारित महत्वपूर्ण कृति है। जीवन के हर पहलू को 14 अध्याय में संजोया गया है। जैसे समुद्र मंथन से 14 रत्न निकले थे, वैसा ही है।
6 उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जातीय जनगणना को लेकर विरोधी दलों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस और सपा-बसपा सत्ता में रहकर नहीं कर पाई आज उस काम को मोदी सरकार करेगी. राजभर ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि अगर जातिवार जनगणना होगी तो वो पीएम मोदी के नेतृत्व में ही होगी.
7 जाति जनगणना के फैसले को लेकर नेताओं की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व प्रत्याशी पूजा शुक्ला की तरफ से जातिगत जनगणना को लेकर दो पोस्टर लगाए गए हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं. सपा नेता पूजा शुक्ला की तरफ से लगाए गए एक पोस्टर में लिखा गया है कि झुकती है दुनिया, झुकाने वाले चाहिए. इसके साथ ही दूसरे पोस्टर में लिखा गया है कि पीडीए की एकता, पीडीए की जीत, जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी. इस पोस्टर में सपा चीफ अखिलेश यादव का भी फोटो है.
8 ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उलमा काउंसिल पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला। मौलाना ने कहा कि भारत का मुसलमान यहां के तमाम धार्मिक लोगों के साथ मिल-जुल कर रहता है। उलमा काउंसिल पाकिस्तान की गीदड़ भभकी से भारत का मुसलमान प्रभावित होने वाला नहीं है। कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है। कुछ वर्षों में वहां आतंकवादी गतिविधियां बहुत कम हुई हैं।
9 यूपी रोडवेज की एसी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। परिवहन निगम ने एसी बसों के किराए में 10 प्रतिशत की छूट को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। बता दें कि निगम ने जाड़े के मौसम को देखते हुए एसी बसों के किराये में 10 प्रतिशत की कमी करने का आदेश दिया था। इस आदेश को महाकुंभ तक बढ़ाया गया। किराया कम होने की सुविधा 21 मार्च को समाप्त हो गई तो निगम ने उसे 22 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया था। ऐसे में एक मई से एसी बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी थी।
10 कानपुर नगर निगम ने महापौर प्रमिला पांडेय के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तीसरे दिन 400 से अधिक अवैध निर्माण हटाए और 46 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। इस अभियान में नालों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया गया साथ ही विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया और उनका सामान जब्त कर लिया गया। यह अभियान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया।



