06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा हाई चल रहा है। नेता लगातार वोटरों को साधने में जुटे हुए हैं। वहीं इसी बीच अरविंद केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने एलान किया है कि अब हर महिला के बैंक खाते में हर महीने 2100 रुपये डाले जाएंगे। यह योजना महिला सम्मान योजना के तहत शुरू की जा रही है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को 18 साल से अधिक उम्र की होनी चाहिए।

2 सुप्रीम कोर्ट में पूजा स्थल अधिनियम, 1991 के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई। सीजेआई ने संजीव खन्ना ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई तक मंदिर-मस्जिद से जुड़ी किसी भी नए मुकदमे को दर्ज नहीं किया जाएगा। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस के वी विश्वनाथन की स्पेशल बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की।

3 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इस बीच उनका बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सीएम बनने के बाद पिछली सरकार में डिप्टी सीएम बनने को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जितना नाम और शोहरत में मुझे उपमुख्यमंत्री बनकर मिली उतनी शायद मुख्यमंत्री बनकर भी नहीं मिलती.

4 दिल्ली के उपराजयपाल वीके सक्सेना ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के रजत जयंती समारोह और स्थापना दिवस के समापन समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दिल्लीवासियों की भलाई के लिए काम करने की उनकी प्रतिबद्धता तमाम बाधाओं के बावजूद अटूट बनी हुई है।साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान बहुत ज्यादा व्यक्तिगत हमले किए गए।

5 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 91.76 करोड़ रुपए की लागत से बनाये जा रहे फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज का भूमिपूजन किया। इस दौरान पूजा-अर्चना के साथ उन्होंने ये शुभ शुरूआत की…दरअसल मध्य प्रदेश सरकार के 1 साल होने के उपलक्ष्य में सीएम मोहन यादव राज्य को विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। ऐसे में फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज का बनना वाकई सभी के लिए बेहद खास होगा।

6 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद कैमरून में फंसे श्रमिकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने कैमरून में फंसे झारखंड के 47 प्रवासी श्रमिकों के वेतन भुगतान ना किए जाने के संदर्भ में शिकायत पर नियोजकों/नियोक्ताओं और मिडिलमैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

7 खनौरी बार्डर पर किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 17वें दिन भी जारी रहा। अनशन की वजह से उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। विदेश से डल्लेवाल का चैकअप करने के लिए आए डॉ. करण जटवानी ने कहा कि उनकी हालत बेहद नाजुक है और अब कभी भी किडनी और लिवर खराब हो सकता है। हृदयघात की भी संभावना बढ़ती जा रही है।

8 झारखंड हाईकोर्ट ने प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. अदालत ने राज्य में प्राइवेट सेक्टर में 40,000 रुपये प्रति माह तक के वेतन वाली नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण की गारंटी देने वाले कानून को लागू किए जाने पर रोक लगा दी है.बता दें कि झारखंड विधानसभा ने सितंबर 2021 में ‘झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021’ पारित किया था. इसे कुछ बदलावों के साथ मंजूरी दी गई थी.

9 कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने संसद की कार्यवाही बाधित होने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं और अडानी के मुद्दे को भटकाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कल विपक्ष के नेता ने स्पीकर से मुलाकात की और उन्हें सदन चलाने के लिए हमारे बारे में जानकारी दी। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जानी चाहिए और उन्हें खत्म किया जाना चाहिए।

10 बीआरएस नेता के कविता ने तेलंगाना के खम्मम में स्टील फैक्ट्री स्थापित करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जब तेलंगाना को एक अलग राज्य के रूप में बनाया जा रहा था, तो यह वादा किया गया था कि खम्मम जिले में एक स्टील फैक्ट्री स्थापित की जाएगी। ऐसा लगता है कि बीजेपी के पास ऐसा करने की कोई योजना नहीं है.

Related Articles

Back to top button