बागेश्वर धाम पहुंचे PM मोदी, कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (23 फरवरी) बागेश्वर धाम पहुंचे हुए हैं। यहां उन्होंने बालाजी मंदिर में दर्शन और पूजन के बाद कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी के साथ बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि PM मोदी बाबा बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद भोपाल रवाना होंगे। यहां वह भाजपा के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करेंगे।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री सोमवार को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। मध्य प्रदेश के बाद वह बिहार और असम के दौरे पर भी जाएंगे। पीएम मोदी रविवार दोपहर छतरपुर पहुंचे। यहां बाबा बागेश्वर धाम ट्रस्ट की तरफ से एक कैंसर अस्पताल बनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने इस 218 करोड़ रुपये की लागत वाले चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास किया। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि कैंसर अस्पताल का एक वार्ड पीएम मोदी की मां के नाम पर बनाया जाएगा।

यहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी के लिए स्वागत भाषण दिया। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी प्रधानमंत्री के स्वागत में कुछ शब्द कहे। इसके बाद पीएम मोदी ने बटन दबाकर ‘बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टिट्यूट’ का शिलान्यास किया।

https://x.com/BageshwarBaba_/status/1893591686107828269

  • PM मोदी की सुरक्षा के लिए छतरपुर में कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर से करीब तीन किलोमीटर दूर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। पूरे इलाके में पहले ही सुरक्षाबलों के जवान पहुंच गए हैं।
  • ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया है और पूरे इलाके में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं है। खजुराहो एयरपोर्ट भी नो फ्लाइंग जोन घोषित हो चुका है।
  • बागेश्वर धाम पर 72 गजेटेड अधिकारी, 15 आईपीएस, 55 एएसपी-डीएसपी तैनात हैं। वाहनों, होटलों और धर्मशालाओं की चेकिंग की जा रही है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • बागेश्वर धाम का यह नया हॉस्पिटल 252 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा।
  • इस बिल्डिंग में प्राकृतिक रौशनी के साथ ही कम से कम शोर होगा, इसका आकार पिरामिड की तरह होगा।
  • ग्राउंड फ्लोर का 4124 वर्ग मीटर में बनेगा जबकि शीर्ष फ्लोर 816 वर्ग मीटर का होगा।

 

https://www.youtube.com/watch?v=hmdrIjPS2Wk

Related Articles

Back to top button