06 बजे तक की बड़ी खबरें
1 महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. शिवसेना यूबीटी प्रमुख ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. दरअसल, शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन उद्धव ठाकरे विधानमंडल पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सूबे में सियासी पारा हाई है. वहीं इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
2 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के भाजपा सांसदों से केंद्र से 1.36 लाख करोड़ रुपये की कोयला रॉयल्टी बकाया दिलाने का आग्रह किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि झारखंड के विकास के लिए यह राशि नितांत आवश्यक है। हालांकि केंद्र सरकार का कहना है कि राज्य का कोई बकाया नहीं है।
3 किसानों का मुद्दा इन दिनों गरमाया हुआ है। वहीं इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अनेक प्रयास कर रही है और वह इस काम में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। किसानों को खाद पर मिलने वाली सब्सिडी में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और उन्हें कम ब्याज पर कर्ज मिलेगा।
4 बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में लगातार आवाज उठ रही है। वहीं इसी बीच बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी नारेबाजी करती नजर आईं। साथ ही कांग्रेस सांसदों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हाथों में बैग लिया।
5 ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ संविधान के खिलाफ लाया जा रहा है। जब संविधान पर चर्चा दो दिन लोकसभा में हुई है। आज भी राज्यसभा में जारी रहने वाली है। इस समय में संविधान पर हमला करना मैं मानती हूं कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। चुनाव की जो प्रक्रिया है उसके साथ छेड़खानी करना ठीक नहीं है।
6 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में अपने भाषण में, केंद्र और कई राज्यों में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने वाली भाजपा की निरंतर चुनावी सफलता पर प्रकाश डाला। उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान के उप-चुनावों में हालिया जीत सहित भारी जनसमर्थन हासिल करने के लिए पार्टी के काम और कार्यकर्ताओं के प्रयासों को श्रेय दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ”आज बीजेपी को इतना बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है. लोकसभा में देश ने हमें लगातार तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है.
7 मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने गांधी प्रतिमा के बाहर प्रदर्शन किया। पार्टी विधायकों ने हाथ में कटोरा और पोस्टर लेकर विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस ने कहा कि सरकार लगातार कर्ज ले रही है, लेकिन, प्रदेश का विकास नहीं हो रहा। दूसरी ओर, विधानसभा में कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर सियासत गर्मा गई है।
8 बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने सीएजी रिपोर्ट को लेकर केरजीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 2011-12 में अपने राजनीति सफर की शरुवात करने वाले अरविन्द केरजरीवाल का मुख्य मुद्दा था सीएजी रिपोर्ट जो उस समय उन्होंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगाया। कमलवेल्थ गेम के दौरान वो सीएजी रिपोर्ट को लेकर सड़कों पर घूमते थे। आज जब खुद केरजीवाल सत्ता में हैं तो सीएजी रिपोर्ट दिखने से क्यों बच रहें हैं। बीजेपी चाहती है कि केरजीवाल 14 सीएजी रिपोर्ट पटल पर रखें और उन सीएजी रिपोर्ट में ऐसा क्या जो आप छुपना चाहते हो।
9 वन नेशन वन इलेक्शन’ पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कि जो संवैधानिक ढांचा है उस पर ये प्रहार है. इससे क्षेत्र के मुद्दे गौण हो जाएंगे. तेजस्वी यादव ने कहा, “राज्य का चुनाव यहां के मुद्दों पर होता है. ये लोग तो आरएसएस के एजेंडा को लागू करना चाहते हैं. इसलिए हम लोग कहते हैं कि ये संविधान के विरोधी हैं.
10 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 45 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी भर्ती परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ समय पर पूरी की गई हैं। धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य राज्योत्सव वर्ष में प्रवेश कर गया है और सरकार द्वारा आगामी 25 वर्षों की राज्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किए जा रहे हैं।