06 बजे तक की बड़ी खबरें
1 अजमेर दरगाह के ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का उर्स जल्द शुरू होने वाला है। वहीं विवाद भी चल रहा है, इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चादर पेश की. आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री से अजमेर शरीफ में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के 813वें उर्स के मौके पर चादर चढ़ाने के लिए भेजी गई.
2 दिल्ली में चुनावी प्रचार-प्रसार के बीच आप नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर तीखा हमला बोला है। तिवारी ने अपने एक्स अकाउंट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया था जिसमें केजरीवाल संविधान के बारे में कुछ कहते हुए दिख रहे हैं। सिसोदिया ने तिवारी पर झूठ ट्वीट करने और सस्ते ट्रोलर्स जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया है।
3 विपक्ष लगातार चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहा है। वहीं इसी बीच भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान प्रतिशत में बदलाव करना असंभव है। आयोग ने यह भी कहा कि मतदाता सूची को नियमों और प्रक्रिया के तहत तैयार किया गया है। मनमाने ढंग से किसी का भी नाम न तो जोड़ा गया और न ही हटाया गया है।
4 पदक विजेता मनु भाकर को खेलरत्न के लिए उपेक्षा के आरोप लगे हैं। वहीं इसी बीच पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “मनु भाकर अकेली ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक जीते. क्या इतनी बड़ी अचीवमेंट के बाद भी मनु या उनके परिवार को अपने हक के लिए आवाज़ उठानी पड़ेगी.”
5 जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी संविधान के निर्माता हैं और देश के अंदर कार्यपालिका, विधायिका, संसदीय व्यवस्था उसी संविधान के अनुरूप है। उसी संविधान के तहत संसद में दिए गए बयान पर राजनीतिक विमर्श की शुरुआत हो गई है, आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। लेकिन मूल केंद्र बिंदु यह है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की विरासत पर अगर कोई दावा कर सकता है, तो वह हम समाजवादी लोग ही कर सकते हैं।
6 जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित विधायक अपनी सैलरी का इंतजार कर रहे हैं और दूसरी तार सीएम उमर अब्दुल्ला के लिए तीन करोड़ की लागत वाली 8 कार खरीदने की मंजूरी जम्मू-कश्मीर सरकार ने दे दी है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने 2024-25 के कैपेक्स बजट के तहत मुख्यमंत्री के इस्तेमाल के लिए आठ टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहनों की खरीद के लिए 3.04 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
7 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की नाजुक सेहत पर चिंता व्यक्त की है। वहीं इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को रोक सकते हैं तो उन्हें किसानों से बातचीत करने में क्या दिक्कत है?
8 दिल्ली में इन दिनों संजीवनी योजना को लेकर चर्चा हो रही है। वहीं इसे लेकर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, केंद्र की मोदी सरकार ने पहले ही बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू की हुई है, लेकिन दिल्ली सरकार उसे लागू नहीं कर रही है. इसपर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बारे में सब जानते हैं कि हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. हमने दिल्ली में बिजली फ्री की, पानी फ्री किया, शिक्षा फ्री की. अब हम दिल्ली में माताओं और बहनों के लिए महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लागू करेंगे.”
9 इन दिनों एक देश एक चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। विपक्ष इस बिल को लेकर सत्ताधारी भाजपा को जमकर घेर रही है, इसी बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ लागू करना आसान काम नहीं है. सलमान खुर्शीद ने कहा, ”यह कोई आसान काम नहीं है. जब संसदीय समिति बैठेगी तो उसके सामने सभी मुद्दे रखे जाएंगे और चर्चा की जाएगी”
10 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर तनोट माता मंदिर क्षेत्र के मास्टर प्लान को लेकर बैठक बुलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तनोट माता मंदिर के मास्टर प्लान का कार्य चरणबद्ध रूप से पूरा हो। मंदिर परिसर के क्षेत्र में अत्याधुनिक विकास कार्य किए जाएं जिससे यहां आने वाले पर्यटक देश के प्रति गौरवान्वित हों और उनमें देशभक्ति का भाव जागृत हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य मंदिर और प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए पूरे परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएं।