06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच एक बार फिर नीतीश कुमार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हैं, दरअसल आरजेडी के एक विधायक ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने खगड़िया में कहा कि राजनीति में ना कोई परमानेंट दोस्त होता है ना कोई दुश्मन होता है। राजनीति संभावनाओं का खेल है। खेला होता रहा है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू को सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहिए।

2- 8वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली आज हल्द्वानी से शुरू हो रही है। यह मशाल उत्तराखंड के कोने-कोने में घूमकर राष्ट्रीय खेलों के लिए जागरूकता फैलाएगी। 35 दिनों तक चलने वाली यह रैली सभी 13 जिलों के 99 स्थानों को कवर करेगी। 27 जनवरी को देहरादून में मशाल यात्रा संपन्न होगी और उसके अगले दिन से राष्ट्रीय खेलों का विधिवत शुभारंभ होगा।

3 नई दिल्ली में आयोजित सहकार से समृद्धि अभियान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े। जयपुर स्थित आरआईसी में आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराना राज्य सरकार की लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सहकार आंदोलन को और अधिक सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए प्रदेश में नए को-ऑपरेटिव कोड लाएगी। इन नए कोड को अमलीजामा पहनाने के लिए समिति बनाई गई है।

4 भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि “आज हमारा देश वीर बल दिवस मना रहा है…लेकिन इस समय एक और तस्वीर सामने आई है जो दिल को दुखाती है। भाजपा कर्नाटक ने एक ट्वीट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि बेलगावी में कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जो भारतीय मानचित्र लगाया है, उसमें पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर और अक्साई चीन नहीं है….वे पहले भी ऐसी हरकतें कर चुके हैं…इसलिए मैं अपना दर्द व्यक्त करना चाहता हूं…

5 महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों के आने के बाद से EVM को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है। EVM सवालों के घेरे में विपक्ष आरोप लगा रहा है वहीं इसी बीच महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सहयोगी शरद पवार की एनसीपी ने इसे लेकर सॉफ्ट रुख अपनाया है. शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने साफ तौर से कहा है कि बिना ठोस सबूत के ईवीएम को दोष देना गलत है.

6 भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज चेन्नई में डीएमके सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि ये विरोध प्रदर्शन अन्ना विश्वविद्यालय में दूसरे वर्ष की छात्रा की कथित यौन गिरफ्तारी को लेकर आयोजित किया गया था। इस बीच, यौन उत्पीड़न के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

7 राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कथित तौर पर भारत के विकृत मानचित्र को दर्शाने वाले पोस्टरों के प्रदर्शन पर कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि यह कांग्रेस की ‘भारत तोड़ो, टुकड़े-टुकड़े’ मानसिकता है। उन्होंने कहा “यह कांग्रेस की ‘भारत तोड़ो, टुकड़े-टुकड़े’ मानसिकता है, जिस तरह से उन्होंने बेलगावी कार्यक्रम में विकृत नक्शे लगाए हैं, जहां वे जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान और चीन का हिस्सा दिखा रहे हैं, यह कांग्रेस ने किया है बार-बार…पाकिस्तान का राग अलापना और जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान को सौंपना कांग्रेस का एजेंडा रहा है और आज वह मानसिकता एक बार फिर उजागर हो गई है।

8 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए। जल परियोजनाओं, अटल जी के नाम पर ग्रामीण सदनों, वीर बाल दिवस और किसानों को बोनस जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। कैबिनेट बैठक में केन-बेतवा लिंक परियोजना और काली-सिंध-पार्वती-चंबल नदी परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई। बीते दिन पीएम मोदी इसके उद्घाटन के लिए भी आए थे। इस परियोजना से मध्य प्रदेश में सिंचाई का क्षेत्र बढ़ेगा।

9 भारतीय जनता पार्टी 26 दिसंबर को राजस्थान में ‘वीर बाल दिवस’ मना रही है। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में शबद कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने शिरकत की. गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत की याद में 26 दिसंबर को देशभर में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जा रहा है।

10 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया और पुरस्कार भी दिए गए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सुपोषित पंचायत अभियान की शुरुआत भी की। वीर बाल दिवस हर साल भव्य तरीके से मनाया जाता है।

Related Articles

Back to top button