New Year की पार्टी में ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के ये ड्रेसेज

4PM न्यूज़ नेटवर्क: नया साल 2025 आने में बस अब कुछ ही समय बचा हुआ है। न्यू ईयर को लेकर लोगों ने तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। वहीं ज्यादातर लोग इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी करते हैं, कुछ लोग नए साल का जश्न घर से बाहर मनाना पसंद करते हैं तो कई लोग इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी करते हैं। ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं तो बी टाउन सेलेब्स के लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं।

नए साल की पार्टी में खुद को बेहतर दिखाना चाहती है तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बेहतरीन आउटफिट ट्राई कर सकते है। शिल्पा का वन शोल्डर गाउन-फैशन क्वीन कहलाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा के आउटफिट भी न्यू ईयर पार्टी के लिए खास है। आप वन शोल्डर स्लीव्स वाला मैरून शिमर ड्रेस चुन सकती हैं।

शिल्पा का वन शोल्डर गाउन- फैशन क्वीन कहलाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा के आउटफिट भी न्यू ईयर पार्टी के लिए खास है। आप वन शोल्डर स्लीव्स वाला मैरून शिमर ड्रेस चुन सकते है वहीं परहाथों के ब्रेसलेट की ग्रेस को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं।

कृति सेनन के फिटनेस राज से हर कोई वाकिफ है। न्यू ईयर पार्टी के लिए कृति सेनन का रस्ट ऑरेंज को-ऑर्ड सेट पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। एक्ट्रेस ने मिनिमल एक्सेसरीज के साथ अपना लुक कंपलीट किया है। कोहल आई मेकअप और न्यूड लिप शेड से उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा है।

न्यू ईयर नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट हैं कृति सेनन के ये लुक: New Year Night  Outfit

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना की शॉर्ट ड्रेस आप नए साल की पार्टी में कैर्री कर सकती हैं। कैटरीना की शॉर्ट ड्रेस में डीप वी नेकलाइन की डिटेलिंग दी गई है। उन्होंने फ्रीज़ी हेयर स्टाइल के साथ गोल्डन मेकअप पेयर किया है।

कैटरीना की शॉर्ट ड्रेस- आप नए साल की पार्टी में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का स्टाइल चुन सकते है।उनकी शॉर्ट ड्रेस में डीप वी नेकलाइन की डिटेलिंग दी गई है. उन्होंने फ्रीज़ी हेयर स्टाइल के साथ गोल्डन मेकअप पेयर किया है। इसके लिए स्टोन स्टडेड इयरिंग्स कैरी कर सकते है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=r9Vj5fDaVV0

Related Articles

Back to top button