06 बजे तक की बड़ी खबरें
1 महाराष्ट्र के बदलापुर में एक स्कूल में नर्सरी की दो छात्राओं के साथ हुए यौन शोषण के मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है। इस घटना को लेकर सभी में रोष है। वहीं इस मामले को लेकर प्रियंका चुतर्वेदी ने शिंदे सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर महायुति सरकार को घेरते हुए कहा, ”जो महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं वे कह रही हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना का लाभ नहीं चाहिए बल्कि वह महिला सुरक्षा चाहती हैं.”
2 केंद्र सरकार ने विवाद के बीच यूपीएससी को ‘लेटरल एंट्री’ से संबंधित विज्ञापन वापस लेने का निर्देश दे दिया। वहीं इस मामले पर सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा है कि लेटरल एंट्री रद्द करने का फ़ैसला तात्कालिक दिखावा है. उन्होंने X पर लिखा, ”सावधान हो जाइए BJP की राजनीति देश से ख़त्म करिए वर्ना आरक्षण ख़त्म हो जायेगा, संविधान ख़त्म हो जायेगा.लेटरल एंट्री रद्द करने का फ़ैसला तात्कालिक दिखावा है.4 राज्यों के चुनावों के बाद IAS में आरक्षण ख़त्म होगा.”१
3 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मैंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का रिकॉर्ड तैयार किया है। मैं कांग्रेस पार्टी और भूपिंदर सिंह हुड्डा से पूछना चाहता हूं कि वे पंचकूला में अपने 10 साल के रिकॉर्ड के साथ आएं। ताकि लोगों को पता चल सके कि उन्होंने पंचकूला और यहां के लोगों की किस तरह उपेक्षा की वहां विकास का एक भी काम नहीं हुआ।
4 दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत अब 27 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि आबकारी नीति घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल को कोर्ट से बार-बार कोर्ट झटका लग रहा है। वह पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं।१
5 उत्तराखंड के पौड़ी अल्मोड़ा और हल्द्वानी जिले में मिनी कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इन मिनी कंट्रोल रूम के जरिए वाहनों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही डेटा को भी यहां पर सुरक्षित रखा जाएगा। ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित हो सके। वीएलटीडी लगाने का फायदा यह है कि इससे वाहन विभाग की नजर में रहता है।
6 कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ये जो घटना हुई है इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। जो क्षति उस परिवार को हुई है और पूरे समाज को जो आघात हुआ है, और विशेष रूप से इस घटना पर राज्य सरकार का जो रवैया रहा है वो बहुत चिंताजनक है। सुप्रीम कोर्ट ने सारा संज्ञान लिया है और वहां पर सुनवाई चल रही है लेकिन मैं इतना कहूंगा कि राज्य सरकार ने जिस प्रकार का व्यवहार किया है वो बहुत ही चिंताजनक है।1
7 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आज लिया गया फैसला चर्चा में बना हुआ है। इतना ही नहीं इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश पहला राज्य बन गया, जहां अब समन और वारंट की तामील व्हाट्सएप, ई-मेल और टेक्स्ट मैसेज से हो सकेगी. इसके लिए नियम तैयार हो चुके हैं और गृह विभाग ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.१
8 आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्टे के सामने जो सुनवाई हुई उससे एक बात स्पष्ट है कि ममता बनर्जी की सरकार बेटी को न्याय दिलाने के बजाय सच दबाओ, सबूत मिटाओ और बलात्कारी बचाओ कर रही हैं। इस मामले को पहले आत्महत्या की शक्ल दी गई, परिजनों को शव नहीं दिया गया, घंटों तक इंतजार करवाया गया। १
9 झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर कई लोगों को फर्जी कॉल आ रहे हैं. अब खुद सीएम हेमंत सोरेन ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. सीएम सोरेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वे फर्जी कॉले के झांसे में ना आएं. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ”साथियों, यह अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना है. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहें हैं, जो पूरी तरह से फर्जी हैं.”
10- चुनाव से पहले महाराष्ट्र में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि पूर्व बीजेपी पार्षद रवि लांडगे मुंबई के मातोश्री में पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हो गए. पिंपरी चिंचवड़ के पूर्व नगरसेवक रवि लांडगे, जो पिछले दो वर्षों से अजित पवार के संपर्क में थे, अब शिवसेना (UBT) में शामिल हो गए हैं.