06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार मधुबनी में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने पहलगाम में हुई घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा “यह हमला निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है. बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने ये हमला किया है उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.
2 पूर्व कृषि मंत्री सह बोधगया से आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने पहलगाम में हुई घटना पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि “इस घटना को कौन धार्मिक रंग देता है और कौन नहीं देता है, उससे हमको कोई मतलब नहीं है. मुझे मतलब है अगर देश पर किसी ने प्रहार किया है. अगर उसने 25 को मरा है तो नरेंद्र मोदी को यह चाहिए कि जनता ने आपको बहुमत दिया है.
3 बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस आतंकी घटनाओं पर हमेशा पाकिस्तान और जिहादियों का बचाव करती है। उन्होंने 26/11, पुलवामा और समझौता ब्लास्ट जैसे मामलों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस की “कार्य संस्कृति” आतंकियों को क्लीन चिट देने और हिंदुओं पर दोष मढ़ने की रही है। पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब ‘आईएनसी’ नहीं बल्कि ‘पीपीपी’ यानी ‘पाकिस्तान परस्त पार्टी’ बन चुकी है।
4 शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार के कड़े जवाबी कदमों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष में होने के बावजूद पार्टी सभी फैसलों का स्वागत करती है। उन्होंने हमले में पाकिस्तान की “अप्रत्यक्ष संलिप्तता” की भी निंदा की और आरोप लगाया कि “पाकिस्तान में आतंकी शिविर चलते हैं”। इसके अलावा, राउत ने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ और भी सख्त कदम उठाने चाहिए।
5 पहलगाम आतंकी हमले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इन आतंकियों के खात्मे से ही पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा। ओवैसी ने पाकिस्तान से आए इन आतंकियों के सीमा पार करने पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों को पनाह देने वाले देशों के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई करने की जरूरत है।
6 कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार के हर फैसले के साथ खड़ी है। सरकार ने जो पांच कड़े फैसले लिए हैं, हम उनका समर्थन करते हैं। बार-बार हो रही घटनाओं के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से आतंकवाद का सफाया करने की बात कही जाती है, लेकिन तब कोई न कोई हमला हो जाता है। इसलिए सरकार को ऐसा काम करना चाहिए कि आतंकवाद का सफाया हो सके।
7 भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने भी 5 बड़े फैसले लिए हैं। पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने पानी रोका तो उसे युद्ध के रूप में माना जाएगा। पाकिस्तान ने भी भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौते को तत्काल प्रभाव से रोक दिए। पाकिस्तान ने शिमला समझौता भी रोक दिया। पाकिस्तान ने अपना वाघा बॉर्डर भी बंद किया। पाकिस्तान अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।
8 पहलगाम आतंकी हमले की जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निंदा की। उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि “यह हमारी मर्जी से नहीं हुआ है… घटना के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के लोग एक सुर में बोले हैं और घरों के बाहर आकर प्रदर्शन किया है”
9 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर एक्शन की मांग उठ रही है. इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पाकिस्तान से क्रिकेट मैच बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”भारत-आतंकिस्तान सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह बंद कीजिए. आतंकिस्तान के अभिनेताओं की किसी भी फिल्म की रिलीज बंद कीजिए. आतंकवादी के साथ हमारे द्वारा खेले जाने वाले किसी भी क्रिकेट मैच को बंद करो – बीसीसीआई, अब समय आ गया है कि आप अपने मुनाफे के लिए देश के लिए खड़े हों.”
10 पहलगाम आतंकवादी हमले पर बोलते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई… यह एक बहुत ही दुखद घटना है और हम इस कृत्य की निंदा करते हैं। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं… पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है और मैं इसके लिए पीएम मोदी को भी धन्यवाद देता हूं।